Jan 16, 2024

BBL में दिखा 4,6,6,4,4,4 रन का तूफानी ओवर

TNN Sports Desk

BBL में लॉरी इवांस ने ऐसा ही कुछ किया जिसने फैंस को दीवान बना दिया।

Credit: BBL-Screengrab

लॉरी इवांस ने हेडन केर के एक ओवर में 28 रन लूटे।

Credit: BBL-Screengrab

उन्होंने हेडेन के इस ओवर में 4,6,6,4,4,4 सहित कुल 28 रन बनाए।

Credit: BBL-Screengrab

इस तूफानी ओवर के चलते इवांस ने केवल 22 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।

Credit: BBL-Screengrab

इस ओवर से पहले वह 16 गेंद में 24 रन बनाकर खेल रहे थे।

Credit: BBL-Screengrab

इस तूफानी ओवर के बाद उन्होंने केवल 22 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की।

Credit: BBL-Screengrab

इवांस रुके नहीं, उन्होंने 211.8 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद पर 72 रन बनाए।

Credit: BBL-Screengrab

उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए।

Credit: BBL-Screengrab

उनकी विस्फोटक पारी के दम पर पर्थ स्कॉर्चर्स ने 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए।

Credit: BBL-Screengrab

प्वाइंट्स टेबल में उनकी टीम 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

Credit: BBL-Screengrab

Thanks For Reading!

Next: T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज

Find out More