Jan 16, 2024
BBL में दिखा 4,6,6,4,4,4 रन का तूफानी ओवर
TNN Sports DeskBBL में लॉरी इवांस ने ऐसा ही कुछ किया जिसने फैंस को दीवान बना दिया।
लॉरी इवांस ने हेडन केर के एक ओवर में 28 रन लूटे।
उन्होंने हेडेन के इस ओवर में 4,6,6,4,4,4 सहित कुल 28 रन बनाए।
इस तूफानी ओवर के चलते इवांस ने केवल 22 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।
इस ओवर से पहले वह 16 गेंद में 24 रन बनाकर खेल रहे थे।
इस तूफानी ओवर के बाद उन्होंने केवल 22 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की।
इवांस रुके नहीं, उन्होंने 211.8 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद पर 72 रन बनाए।
उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए।
उनकी विस्फोटक पारी के दम पर पर्थ स्कॉर्चर्स ने 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए।
प्वाइंट्स टेबल में उनकी टीम 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।
Thanks For Reading!
Next: T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज
Find out More