Dec 19, 2022
फ्रांस को भले ही फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना के हाथों पेनल्टी शूटआउट में शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन कायलिन एमबापे ने अपनी छाप छोड़ी।
Credit: TN Sports Desk
कायलिन एमबापे ने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में हैट्रिक जमाई। उन्होंने 79वें, 81वें और 118वें मिनट में गोल दागे।
Credit: TN Sports Desk
कायलिन एमबापे फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में हैट्रिक जमाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले इंग्लैंड के ज्योफ हर्स्ट ने 1966 में फाइनल में हैट्रिक जमाई थी।
Credit: TN Sports Desk
एमबापे ने फाइनल में कुल चार गोल दागे। वह फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बने। एमबापे ने हर्स्ट, जिनेदिन जिदाने, पेले और वावा को पीछे छोड़ा।
Credit: TN Sports Desk
कायलिन एमबापे ने एक गोल 2018 फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ भी दागा था। यही वजह रही कि फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में उनके गोल की संख्या कुल 4 हो चुकी है।
Credit: TN Sports Desk
कायलिन एमबापे ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कुल 8 गोल दागे और इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें गोल्डन बूट से सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट अवॉर्ड दिया जाता है।
Credit: TN Sports Desk
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच 79वें मिनट तक मुकाबला एकतरफा था। मगर कायलिन एमबापे ने केवल 97 सेकंड के अंदर दो गोल दागकर मैच का रुख पलट दिया। एमबापे ने दो मिनट के अंदर दो गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर किया।
Credit: TN Sports Desk
24 साल के कायलिन एमबापे ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा गोल करके गोल्डन बूट जीता। उन्होंने इस रेस में दिग्गज लियोनेल मेस्सी को पीछे छोड़ा। मेस्सी ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कुल 7 गोल किए।
Credit: TN Sports Desk
Thanks For Reading!
Find out More