Sep 13, 2023

ODI में सबसे ज्यादा बार पारी में 4 विकेट चटकाने वाले भारतीय स्पिनर

Navin Chauhan

कुलदीप यादव की फिरकी का जादू एशिया कप में जमकर चल रहा है।

Kuldeep Yadav to Anil Kumble Indian Spinners With Most fourfers in ODI

Credit: AP

कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को 25 रन देकर 5 विकेट झटके थे

Credit: AP

इसके बाद अगले ही दिन कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ 43/ 4 विकेट अपने नाम कर लिए।

Credit: AP

कुलदीप ने वनडे करियर में 9वीं बार पारी में चार विकेट चटकाए।

Credit: Twitter

वो वनडे में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट झटकने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बन गए।

Credit: AP

इस सूची में पहले पायदान पर काबिज अनिल कुंबले ने वनडे 4+ विकेट 10 बार चटकाए हैं।

Credit: ICC/BCCI-Twitter

भारतीय स्पिनर्स की इस सूची में तीसरे पायदान पर रवींद्र जडेजा है उन्होंने 8 बार ऐसा किया।

Credit: AP

टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल 7 बार पारी में 4 विकेट झटककर चौथे स्थान पर हैं।

Credit: ICC/BCCI-Twitter

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर(6) अप्रत्याशित रूप से इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।

Credit: ICC/BCCI-Twitter

टर्नबनेटर हरभजन सिंह 5 बार पारी में चार विकेट झटककर छठे स्थान पर काबिज हैं।

Credit: ICC/BCCI-Twitter

Thanks For Reading!

Next: सबसे तेज 150 ODI विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने कुलदीप