Sep 23, 2023

मिलिए कुलदीप यादव के 'Besties' से जिसके साथ वक्त बिता रहा है गेंदबाज

समीर कुमार ठाकुर

कुलदीप यादव फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं।

Credit: Twitter-Kuldeep-Yadav-And-AP

उन्हें IND vs AUS वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच में आराम दिया गया है।

Credit: Twitter-Kuldeep-Yadav-And-AP

हालांकि, 27 सितंबर को होने वाले तीसरे वनडे की स्क्वॉड में कुलदीप शामिल हैं।

Credit: Twitter-Kuldeep-Yadav-And-AP

कुलदीप इस खाली वक्त को अपनी 'Besties' के साथ एंज्वॉय कर रहे हैं।

Credit: Twitter-Kuldeep-Yadav-And-AP

उन्होंने ट्वीटर पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है।

Credit: Twitter-Kuldeep-Yadav-And-AP

इन तस्वीरों में वह अपने कुत्तों के साथ खूब भागा-दौड़ी करते नजर आ रहे हैं।

Credit: Twitter-Kuldeep-Yadav-And-AP

बीते एशिया कप में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की थी।

Credit: Twitter-Kuldeep-Yadav-And-AP

उन्होंने 9 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे।

Credit: Twitter-Kuldeep-Yadav-And-AP

कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 और श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट चटकाए थे।

Credit: Twitter-Kuldeep-Yadav-And-AP

कुलदीप की दमदार गेंदबाजी के दम पर ही टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप जीता था।

Credit: Twitter-Kuldeep-Yadav-And-AP

Thanks For Reading!

Next: ODI वर्ल्ड कप खेलने के लिए तरस गए ये 10 अनलकी भारतीय खिलाड़ी

Find out More