Mar 8, 2024
टेस्ट में सबसे कम गेंद में 50 विकेट चटकाने वाले भारतीय
Navin Chauhanभारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ गदर मचाया।
कुलदीप ने फिरकी के जाल में अंग्रेजों को फंसाकर 5/72 विकेट अपने नाम किए।
कुलदीप ने इसी दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए।
कुलदीप टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंद में 50 विकेट चटकाने वाले भारतीय बन गए हैं।
कुलदीप को टेस्ट में 50 विकेट चटकाने के लिए 1871 गेंदें फेंकनी पड़ी।
कुलदीप से पहले ये भारतीय रिकॉर्ड बांए हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के नाम दर्ज था।
अक्षर पटेल ने 2205 गेंद फेंककर अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।
इस सूची में तीसरे पायदान पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं।
बुमराह को टेस्ट में विकेटों का अर्धशतक पूरा करने के लिए 2524 गेंद फेंकनी पड़ी थी।
इस सूची में करसन घावरी 2606 गेंद में 50 विकेट पूरे करने के साथ चौथे स्थान पर हैं।
उमेश यादव सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले भारतीय प्लेयर्स में पाचवें स्थान पर हैं।
उमेश यादव को टेस्ट में 50 विकेट पूरे करने के लिए 2700 गेंदें फेंकनी पड़ी।
Thanks For Reading!
Next: 5 भारतीय जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले, फिर भी नहीं मिली कप्तानी
Find out More