Apr 19, 2024
IPL में ये हैं केकेआर के शतकवीर
समीर कुमार ठाकुर16 साल के इतिहास में केकेआर दो बार आईपीएल चैंपियन बनी है।
केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।
16 साल के इस लंबे वक्त में केकेआर की ओर से सबसे कम शतक लगे हैं।
केकेआर की ओर से सबसे पहला शतक ब्रैंडन मैक्कुलम ने लगाए हैं।
ब्रैंडन मैक्कुलम ने आईपीएल के ओपनिंग मैच में नाबाद 158 रन की पारी खेली।
केकेआर की ओर से सर्वाधिक स्कोर भी मैक्कुलम के नाम है।
केकेआर की ओर से दूसरा शतक वेंकटेश अय्यर ने खेली।
अय्यर ने 2023 में मुंबई के खिलाफ 51 गेंद में 104 रन की पारी खेली।
IPL 2024 में सुनील नरेन केकेआर की ओर से तीसरे शतकधारी बने।
नरेन ने 56 गेंद में 109 रन की पारी खेली।
Thanks For Reading!
Next: IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Find out More