Sep 13, 2023
गौरतलब है कि भारत-श्रीलंंका मैच में जब टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी तो उसकी रफ्तार काफी धीमी नजर आई।
Credit: AP
पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने वाले विराट कोहली भी ठीक से खेल नहीं पा रहे थे और सस्ते में आउट हो गए।
Credit: AP
हालांकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को सम्मानजनक मंच दिया और किसी तरह भारत 213 रन तक पहुंच सका।
Credit: AP
इसके बाद कुलदीप यादव ने फिर से कमाल किया। पाक के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लिए और भारत ने श्रीलंका को 172 रन पर समेट दिया और 41 रन से जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
Credit: AP
यू-ट्यूब पर जब से पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपना चैनल बनाया है वो कुछ ना कुछ बोलते ही रहते हैं। कभी भारत के पक्ष में तो कभी अचानक भारत पर हल्ला बोल भी। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।
Credit: Instagram
शोएब बोले- क्या तुम लोग ठीक हो, श्रीलंकाई बॉलर पूरी जान लगाकर बॉलिंग कर रहे हैं, फिर भी ऐसी भारतीय बल्लेबाजी। मुझे भारत और बाकी देशों से कॉल आ रहे हैं कि भारत जानबूझकर हार रहा है।
Credit: Instagram
अख्तर ने आगे कहा- मुझे मीम्स मिल रहे हैं कि भारत ने मैच फिक्स किया हुआ है। वो जानबूझकर हार रहे हैं ताकि पाक बाहर हो सके। लेकिन वो ऐसा क्यों करेंगे, वे फाइनल में जाना चाहते हैं। आप बिना वजह मीम्स बनाते हैं।
Credit: Instagram
अख्तर ने मैच के स्टार 20 वर्षीय वेलालालगे और असालंका की गेंदबाजी की तारीफ भी की। हालांकि उन्होंने कहा कि भारत का पलटवार शानदार था। कुलदीप-बुमराह ने जैसे छोटे लक्ष्य का बचाव किया वो शानदार था।
Credit: Instagram
जैसे-जैसे मैच की स्थिति रही, अख्तर की बातें भी पलटती रहीं और वो पहले भी ऐसा करते आए हैं।
Credit: Instagram
कोई कुछ भी कहता रहा, भारत ने शानदार अंदाज में खेलकर फाइनल में जगह बना ली है और अब यही सच है जिसको हर पाकिस्तानी व अन्य टीमों को पचाना ही होगा।
Credit: AP
Thanks For Reading!