युवराज सिंह नहीं चाहते उनका बेटा क्रिकेटर बने, ये है वजह

शिवम अवस्थी

Nov 9, 2023

भारतीय क्रिकेट के चहेते चेहरे युवराज सिंह

भारतीय क्रिकेट इतिहास में जितने धाकड़ बल्लेबाज हुए उनमें पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम भी मौजूद है। वो भारतीय क्रिकेट फैंस के हमेशा से चहेते क्रिकेट सुपरस्टार रहे हैं।

Credit: Instagram/YuvrajSingh

हासिल की कई उपलब्धियां

युवराज सिंह ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की जिसमें अंडर-19 विश्व कप जीतने से लेकर टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में अहम योगदान भी शामिल रहा।

Credit: Instagram/YuvrajSingh

अब पिता हैं युवी

युवराज और उनकी पत्नी हेजल कीच के दो बच्चे हैं। जनवरी 2022 में बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम ओरियन है, जबकि अगस्त 2023 में बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम ऑरा है।

Credit: Instagram/YuvrajSingh

इन दिनों एक इंटरव्यू से चर्चा में युवी

आजकल युवराज सिंह एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में है जो उन्होंने एक यू-ट्यूबर को दिया है। इस इंटरव्यू में युवी ने कई खुलासे किए हैं।

Credit: Instagram/YuvrajSingh

अपने बेटे को लेकर कही बड़ी बात

युवराज सिंह ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा कि वो नहीं चाहते कि उनका बेटा जब बड़ा हो तो वो एक क्रिकेटर बने।

Credit: Instagram/YuvrajSingh

युवराज के बयान से चौंक गए हैं फैंस

युवराज सिंह के इस बयान से उनके फैंस चौंक गए हैं क्योंकि सभी चाहते होंगे कि एक दिन वे भी युवी के बेटे ओरियन को वैसे ही खेलता देखें जैसे युवी खेलते थे। लेकिन युवी ऐसा नहीं चाहते और इसके पीछे की वजह भी बताई।

Credit: Instagram/YuvrajSingh

युवी ने बताई ये वजह

युवी ने अपने बयान के पीछे की वजह बताते हुए कहा- मैं नहीं चाहता मेरा बेटा क्रिकेटर बने। आजकल बच्चों पर बहुत दबाव होता है, खासतौर पर क्रिकेटरों के बच्चों पर। ये उनके लिए आसान नहीं होता क्योंकि लोग और मीडिया हमेशा उनकी तुलना करते रहते हैं।

Credit: Instagram/YuvrajSingh

हालांकि बेटे को क्रिकेट में दिलचस्पी

वैसे युवराज ने ये भी बताया कि बेशक वो नहीं चाहते कि उनका बेटा क्रिकेटर बने लेकिन उनके बेटे की दिलचस्पी अभी से क्रिकेट में नजर आती है।

Credit: Instagram/YuvrajSingh

बल्ला पकड़ने के लिए दौड़ता है

युवी कहते हैं कि वो गोल्फ खेलते हैं और बेटे को उसके कुछ शॉट्स सिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जहां उसे क्रिकेट बैट दिखता है, वो उसको लेकर खेलना शुरू कर देता है। ये नेचुरल चीज है, इसको आप रोक नहीं सकते।

Credit: Instagram/YuvrajSingh

क्रिकेटर बनना चाहेगा तो..

युवराज ने कहा कि अगर उनका बेटा क्रिकेटर बनना चाहेगा तो वो उसका पूरा समर्थन भी करेंगे।

Credit: Instagram/YuvrajSingh

Know The Reason Why Yuvraj Singh Dont Want His Son To Become Cricketer