Jul 11, 2023
बिना चुइंग गम खाए बल्लेबाजी नहीं करता था ये दिग्गज, गजब है वजह
शिवम अवस्थी
टेस्ट से जब खेल वनडे क्रिकेट की तरफ शिफ्ट हुआ तब सबकी नजर एक ही खिलाड़ी पर थी।
Credit: ICC/Twitter
ये थे वेस्टइंडीज के धाकड़, धुआंधार और धुरंधर बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स।
Credit: ICC/Twitter
खेल में बेखौफ होकर कैसे खेला जाए और मैदान पर स्टाइल क्या होता है ये विवियन ने ही सिखाया।
Credit: ICC/Twitter
मगर एक और खास बात थी उनमें, हेल्मेट नहीं लगाते थे और चुइंग गम खाए बिना नहीं आते थे।
Credit: ICC/Twitter
कुछ समय पहले रिचर्ड्स ने खुलासा किया कि आखिर चुइंग गम और उनका नाता क्या था।
Credit: Twitter
वो हेल्मेट नहीं लगाते थे। डॉक्टर ने कहा कि आपको चोट लग जाएगी, आप दांतों में पैक लगाइए।
Credit: Twitter
उन्होंने कुछ दिन पैक लगाया लेकिन पसंद नहीं आया। फिर चुइंग गम चबानी शुरू की।
Credit: Twitter
चुइंग चबाने से उनकी एकाग्रता ऐसी बढ़ी कि गेंदबाजों की धुनाई भी बढ़ गई।
Credit: ICC/Twitter
उस जमाने में चुइंग चबा-चबाकर हर प्रकार के शॉट्स खेले और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई।
Credit: ICC/Twitter
उन्होंने बिन हेल्मेट टेस्ट में 8540 रन (24 शतक) और वनडे में 6721 रन (11 शतक) बनाए।
Credit: ICC/Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: रोहित-कोहली को छोड़िए, इस भारतीय बल्लेबाज से बचकर रहे वेस्टइंडीज
ऐसी और स्टोरीज देखें