Sep 22, 2023

क्रिकेट वर्ल्ड कप की दो ट्रॉफी का रहस्य, मच चुका है हंगामा

शिवम अवस्थी

दुनिया की सैर पर विश्व कप ट्रॉफी

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का आगाज भारत में 5 अक्टूबर से होना है लेकिन फिलहाल ये ट्रॉफी दुनिया की सैर पर है।

Credit: Instagram

क्या है इस ट्रॉफी का रहस्य?

वनडे क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा कि ट्रॉफी एक नहीं, बल्कि दो हैं।

Credit: Instagram

एक ट्रॉफी तो ये है

एक है ये ट्रॉफी जिसकी आप हाल में तमाम तस्वीरें देख रहे होंगे जब दुनिया के अलग-अलग शहरों में इसको प्रदर्शनी पर लगाया जा रहा है।

Credit: Instagram

दूसरी ट्रॉफी है ये

ये ट्रॉफी जो आप पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के हाथों में देख रहे हैं, वो दूसरी ट्रॉफी है। ये नजारा तब का है जब ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार विश्व चैंपियन बना था।

Credit: ICC/Twitter

ये है दोनों ट्रॉफी में फर्क

एक ट्रॉफी में आप नीचे के बेस पर एक सिक्कानुमा चीज देख रहे हैं जिसमें टूर्नामेंट का लोगो बना हुआ है।

Credit: Instagram

दूसरी ट्रॉफी में कुछ अलग है

वहीं 1999 से शुरू हुई इस ट्रॉफी का दूसरा रूप ये है जिसमें बेस पर आप कई सिक्कानुमा आकार देख सकते हैं। इन पर विजेता टीमों के नाम लिखे जाते हैं और दरअसल, यही है आईसीसी की प्रमुख और असली ट्रॉफी जो कुछ ही बार विजेता उठा पाए।

Credit: ICC/Twitter

जब मच गया था हंगामा

साल 2011 में जब भारत ने विश्व कप जीता तो टीम इंडिया को वो ट्रॉफी दी गई जो कि प्रमुख ट्रॉफी नहीं थी बल्कि एक रेप्लिका (नकल) थी। कई दिग्गज नाराज हो गए थे कि ये भेदभाव क्यों, जबकि उठाने के लिए प्रमुख ट्रॉफी मिलती है। उसके बाद वो लौटाकर टीम रेप्लिका अपने साथ ले जाती है।

Credit: ICC/Twitter

ऑस्ट्रेलिया ने उठाई हैं दोनों ट्रॉफी

भारत में मचे हंगामे के बाद कुछ कारण ये सामने आए थे कि एयरपोर्ट पर ट्रॉफी कस्टम द्वारा रोक ली गई थी और कोई उसकी रकम चुकाने को तैयार नहीं था। खैर, ऑस्ट्रेलियाई ही एकमात्र टीम है जिसने दोनों ट्रॉफी उठाई हैं।

Credit: Instagram

अब रेप्लिका ही सौंपी जाती है

2011 में हुए हंगामे के बाद अब रेप्लिका ट्रॉफी ही विजेता टीमों को उठाने के लिए दी जाती है जिसे वो साथ ले जा सकते हैं। प्रमुख ट्रॉफी आईसीसी के पास रहती है।

Credit: Instagram

करोड़ों भारतीय फैंस को इंतजार

धोनी ने 28 साल का सूखा खत्म करते हुए भारत को दूसरा विश्व कप जिताया था। अब रोहित शर्मा से उम्मीद है कि टूर्नामेंट फिर से घर में है और वो 12 साल का सूखा खत्म करके देश को तीसरे विश्व कप की खुशी दें।

Credit: ICC/Twitter

Thanks For Reading!

Next: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की 5 बड़ी ताकत