Oct 19, 2023

Cricket Facts: क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट में तीन विकेट क्यों होते हैं

शिवम अवस्थी

क्रिकेट का जुनून जारी है

इन दिनों क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट भारत में चल रहा है, आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023। पूरा भारत ही नहीं, दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस टूर्नामेंट पर टिकी हैं।

Credit: AP

फैंस के होते हैं तमाम अजीबोगरीब सवाल

मैदान पर मैच देखने हजारों क्रिकेट फैंस पहुंच रहे हैं। इनमें कुछ फैंस खेल के बारे में सब कुछ जानते हैं, कुछ थोड़ा बहुत जानते हैं और कुछ ऐसे भी है जो बहुत कुछ जानना चाहते हैं। तो सोचा कि आपको क्रिकेट से जुड़ी एक दिलचस्प बात बताएं।

Credit: AP

सिर्फ तीन स्टंप क्यों होते हैं?

सवाल ये है कि आखिर सिर्फ तीन स्टंप क्यों होते हैं, दो क्यों नहीं, चार क्यों नहीं। इसके पीछे भी इतिहास है और वो भी बेहद दिलचस्प। आइए उसके बारे में जानते हैं।

Credit: AP

कुछ ऐसा हुआ करता था

क्रिकेट की जब शुरुआत हुई तो उस दौरान दो तरफ सिर्फ दो स्टंप हुआ करते थे। इसे विकेट गेट भी कहा जाता था। लेकिन एक गेंदबाज की गेंद तीन बार इसके बीच से निकल गई लेकिन बल्लेबाज आउट नहीं हुआ, इसलिए 1775 में बीच के स्टंप को लगाने का फैसला हुआ।

Credit: MyCricket/Facebook

इसके साथ ही आए तमाम नियम

जैसे-जैसे क्रिकेट आगे बढ़ा स्टंप को लेकर तमाम तरह के नियम भी तैयार किए जाने लगे। जैसे एक नियम ये है कि रन आउट या स्टंपिंग करते समय जब विकेट बिखेरे जाएं तो गेंद आपके हाथ में होनी चाहिए वर्ना आउट नहीं माना जाएगा।

Credit: AP

हिट-विकेट नियम भी अमल में लाया गया

इसके अलावा हिट-विकेट नियम भी लाया गया, जहां अगर बल्लेबाज खुद से विकेट बिखेर दे तो इसे आउट माना जाएगा।

Credit: YouTube-Screengrab

जब गिल्लियां ही ना गिरें

कुछ ऐसे मौके भी आए जब स्टंप से गेंद टकराती थी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरती थीं। इसे आउट नहीं माना जाता और आज भी ये नियम जारी है। बेल्स में लाइट लगाने के बाद अब तो ऐसा होता दिखता भी है लेकिन जब तक गिल्लियां टिकी रहेंगी बल्लेबाज आउट नहीं है।

Credit: Twitter

अभ्यास के अलग-अलग तरीके

जब क्रिकेटर अभ्यास करते हैं तो स्टंप के साथ वो अलग-अलग तरह से तैयारी करते हैं। कई बार सिर्फ एक स्टंप लगाकर भी तैयारी होती है ताकि गेंदबाज को सटीक निशाने पर गेंद फेंकने का अभ्यास हो सके।

Credit: AP

विकेट और स्टंप, क्या दोनों एक ही चीज हैं?

क्रिकेट में पिच को भी विकेट कहा जाने लगा और स्टंप को विकेट पहले से कहते आते थे। यानी दो शब्द और उसके अलग-अलग मायने।

Credit: Twitter/CricketAustralia

क्रिकेटर प्रैक्टिस में करते हैं दिलचस्प प्रयोग

विकेट या स्टंप को लेकर प्रैक्टिस के दौरान क्रिकेटर आज कई तरह के प्रयोग करते रहते हैं और ऐसे ही प्रयोग फील्डिंग के अभ्यास में भी इस्तेमाल होते हैं।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: शुरुआती 10 ओवर में छक्कों की बरसात करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

Find out More