Oct 2, 2023

भारत के खिलाफ नहीं चलता है पाक कप्तान का बल्ला, विश्वास नहीं तो रिकॉर्ड देखें​

शेखर झा

भारतीय टीम के खिलाफ पाक कप्तान बाबर आजम का बल्ला शांत रहता है।

Credit: Babar-Azam-Instagram

बाबर आजम ने 2015 में पाकिस्तान टीम के लिए डेब्यू किया था।

Credit: ICC-Twitter

बाबर आजम ने भारत के खिलाफ पहला मुकाबला 4 जून 2017 को खेला था।

Credit: Babar-Azam-Instagram

भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में बाबर सिर्फ 8 रन बना पाए थे।

Credit: Babar-Azam-Instagram

बाबर आजम ने अभी तक भारत के खिलाफ सिर्फ 7 वनडे मैच खेल पाए हैं।

Credit: Babar-Azam-Instagram

भारत के खिलाफ बाबर आजम के बल्ले से न तो शतक और न ही अर्धशतक नहीं है।

Credit: Babar-Azam-Instagram

बाबर ने भारत के खिलाफ तीन बार 40+ का स्कोर किया है।

Credit: Babar-Azam-Instagram

बाबर भारत के खिलाफ वनडे में 3 बार 10 या उससे कम रन के अंदर आउट हुए हैं।

Credit: Babar-Azam-Instagram

बाबर ने भारत के खिलाफ 28 के औसत से रन बनाए हैं।

Credit: Babar-Azam-Instagram

बाबर ने भारत के खिलाफ 7 वनडे मैचों में कुल 168 रन बनाए हैं।

Credit: Babar-Azam-Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ODI वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है टीम इंडिया, देखें कैसा है रिकॉर्ड

ऐसी और स्टोरीज देखें