Oct 13, 2023
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में हुए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर द.अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए कहा और ये उन पर भारी पड़ गया। क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतक जड़ दिया।
Credit: AP
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बुरी तरह पस्त दिखे और दक्षिण अफ्रीका ने 311 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
Credit: AP
जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उनका हाल बुरा हो गया। कगिसो रबाडा की रफ्तार और बाउंस ने उनको हर समय परेशान किया और विकेट गिरते रहे। रबाडा ने 3 विकेट झटके।
Credit: AP
आलम ये था कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेबस नजर आए और लगातार विकेट गंवाकर पवेलियन लौटते रहे।
Credit: AP
जब दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर्स तबरेज शम्सी और केशव महाराज एक्शन में आए तब ऑस्ट्रेलियाई टीम लड़खड़ाती ही चली गई।
Credit: AP
कुछ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अंतिम क्षणों में किसी तरह मैच खींचते जरूर दिखे लेकिन हार निश्चित लगने लगी थी, बस हार का अंतर कम किया जा रहा था।
Credit: AP
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 199 बना सकी थी और यहां वे 177 रन पर ही सिमट गए। अब उनके खाते में दो लगातार हार दर्ज हो गई हैं। अंक तालिका में भी वो -1.846 के नेट रन रेट के साथ नौवें पायदान पर खिसक गए हैं। ऐसे में सेमीफाइनल कैसे पहुंचेंगे।
Credit: AP
विश्व कप 2023 दस टीमों वाले फॉर्मेट में है जहां सभी एक दूसरे से एक बार खेलेंगे। अंक तालिका में टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। वहां पहुंचने के लिए 9 मैचों में 7 जीत जगह पक्की कर सकती हैं।
Credit: AP
ऑस्ट्रेलिया अपने 9 में से 2 मुकाबले हार चुका है। अब बचे 7 मैच। अगर उसे आराम से सेमीफाइनल में जाना है तो उसे ये सभी 7 मुकाबले जीतने ही होंगे। एक भी मैच हारे तो वो पेचीदा स्थिति में फंस जाएंगे।
Credit: AP
अब उन्हें अंक तालिका में सिर्फ ऊपर की दिशा की ओर देखना है और सभी मैच जीतने है। अगर वे 6 मैच जीतते हैं तो कई और टीमों से उनके अंक और नेट रन रेट की तुलना होगी, उसमें उत्तीर्ण हुए तभी टॉप-4 में जगह बना सकेंगे। पांच बार की चैंपियन मुश्किल में है।
Credit: AP
Thanks For Reading!