Nov 6, 2023
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विश्व कप 2023 के 38वें मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थीं। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी।
Credit: AP
इन दोनों टीमों का क्रिकेट इतिहास काफी तनाव भरा रहा है खासतौर पर उस एशिया कप के बाद जहां नागिन डांस करके दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को खूब चिढ़ाया था। इस विश्व कप में भी शुरुआत से ही खिलाड़ियों में तनातनी नजर आई।
Credit: AP
सदीरा समरविक्रम के आउट होने के बाद अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आए। जब उन्होंने हेल्मेट लगाया तो उसका स्ट्रैप टूट गया और उन्होंने दूसरा हेल्मेट मंगाया।
Credit: AP
मैथ्यूज का हेल्मेट मैदान में आने में काफी समय लग गया, तभी बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से टाइम्ड आउट की अपील कर दी और अंपायर ने मैथ्यूज को आउट करार दे दिया। मैथ्यूज ने अंपायर को समझाने की कोशिश की लेकिन नियम यही था। वो आउट थे।
Credit: AP
वैसे तो ये खेल भावना के विरोध में देखा जा रहा है लेकिन नियम तो नियम है। एंजेलो मैथ्यूज को इस तरह आउट करवाने पर शाकिब को कोई पछतावा नहीं था और उनकी टीम ने विकेट का जश्न भी मनाया।
Credit: AP
एंजेलो मैथ्यूज बिना कोई गेंद खेले शून्य के स्कोर पर जब पवेलियन लौट रहे थे तब उनका गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने हेल्मेट को भी जमीन पर पटक दिया और गुस्सा जाहिर किया।
Credit: Twitter/Hotstar
इसी के साथ एंजेलो मैथ्यूज पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम्ड आउट के लिए आउट होकर पवेलियन लौटा हो। आइए आगे जानते हैं कि आखिर ये नियम है क्या।
Credit: Twitter/Hotstar
MCC नियम 40.1.1 के मुताबिक विकेट गिरने के बाद, अगर अंपायर खेल नहीं रोकता तो आने वाले बल्लेबाज या अन्य बल्लेबाज को विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के 3 मिनट के अंदर अगली गेंद के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले बल्लेबाज को टाउम आउट दिया जाएगा।
Credit: Twitter
एक बार सचिन तेंदुलकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में इस नियम का शिकार होते-होते बचे थे। वो देर से क्रीज पर पहुंचे थे लेकिन विरोधी कप्तान की खेल भावना उनको बचा ले गई।
Credit: AP
सचिन को टाइम्ड आउट से बचाने वाले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान थे ग्रीम स्मिथ जिन्होंने इसके लिए अपील ही नहीं की और मिसाल पेश कर दी थी।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More