Jul 29, 2023

T20 वर्ल्ड कप की तारीख आई सामने, जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले

शेखर झा

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल यानी 2024 में होना है।

Credit: unsplash-com

टी20 वर्ल्ड कप में इस बार कुल 20 टीमें उतरेंगी।

Credit: unsplash-com

टी20 वर्ल्ड कप में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे।

Credit: unsplash-com

टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी संयुक्त रूप से मिली है।

Credit: unsplash-com

वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा।

Credit: unsplash-com

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, 4 जून से वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी।

Credit: unsplash-com

टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 30 जून को खेला जाएगा।

Credit: unsplash-com

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी तक 15 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है।

Credit: unsplash-com

सभी 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा।

Credit: unsplash-com

सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमों को फिर से बांटा जाएगा। इसके बाद टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी।

Credit: unsplash-com

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस शख्स के साथ लंदन में छुट्टियां बिता रही हैं स्मृति मंधाना?

ऐसी और स्टोरीज देखें