Aug 2, 2023
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज जब खत्म होगी, उसके ठीक बाद भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी।
Credit: Twitter
पिछले साल भी भारत-आयरलैंड के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसमें टीम इंडिया ने दीपक हूडा और युजवेंद्र चहल के दम पर 2-0 से सीरीज जीत ली थी।
Credit: Twitter
ये लगातार दूसरे साल भारतीय क्रिकेट टीम का आयरलैंड दौरा होगा। सीरीज के तीनों टी20 मैच एक ही मैदान पर खेले जाने हैं।
Credit: Twitter
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। वो चोट से उबरकर लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं और विराट, रोहित जैसे कई दिग्गजों की गैरमौजूदगी में सबकी नजरें बुमराह पर रहेंगी।
Credit: Twitter
टीम इंडिया का उपकप्तान युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड़ को बनाया गया है। वो इस भूमिका में पहली बार विदेशी जमीन पर नजर आएंगे।
Credit: Twitter
भारत-आयरलैंड पहला टी20 मैच 18 अगस्त (शुक्रवार) को डबलिन में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
Credit: Twitter
दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला डबलिन में 20 अगस्त (रविवार) को खेला जाएगा। ये मैच भी भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
Credit: Twitter
भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा व अंतिम टी20 मुकाबला डबलिन में 23 अगस्त (बुधवार) को खेला जाएगा। ये टक्कर भी भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से शुरू होगी।
Credit: Twitter
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार और आवेश खान।
Credit: Twitter
जसप्रीत बुमराह की तरह प्रसिद्ध कृष्णा भी लंबे समय बाद फिट होकर मैदान पर लौट रहे हैं और विश्व कप 2023 को देखते हुए बुमराह और प्रसिद्ध, दोनों पर नजरें रहेंगी। इसके अलावा रिंकू सिंह का भी डेब्यू मुमकिन है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!