Sep 25, 2023

2 दिन में डेब्यू से गोल्ड तक, जानें कौन है 19 साल की तितास साधु

समीर कुमार ठाकुर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

Credit: Twitter-Titas-Sadhu

गोल्ड मेडल मैच में उन्होंने श्रीलंका को 19 रन से पटखनी दी।

Credit: Twitter-Titas-Sadhu

इस जीत की हीरो रहीं 19 साल की तेज गेंदबाज तितास साधु

Credit: Twitter-Titas-Sadhu

तितास ने 4 ओवर में केवल 6 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Credit: Twitter-Titas-Sadhu

तितास ने बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में T20I डेब्यू किया था।

Credit: Twitter-Titas-Sadhu

उन्हें स्मृति मंधाना ने डेब्यू कैप सौंपी थी।

Credit: Twitter-Titas-Sadhu

19 साल की तितास का जन्म पश्चिम बंगाल के चुचुड़ा में साल 2004 में हुआ था।

Credit: Twitter-Titas-Sadhu

अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन का हिस्सा रही तितास बंगाल से खेलती हैं।

Credit: Twitter-Titas-Sadhu

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भी उन्होंने 2 विकेट लेकर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था।

Credit: Twitter-Titas-Sadhu

डेब्यू के ठीक एक दिन बाद 3 विकेट लेकर उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बना दिया।

Credit: Twitter-Titas-Sadhu

Thanks For Reading!

Next: ODI World Cup में ​इरफान पठानकी चार फेवरेट टीम, पाकिस्तान को जगह नहीं

Find out More