Sep 30, 2023
विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। इसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हम आपको बताएंगे कि कौन सी वो टीमें हैं जिसमें सबसे ज्यादा 30 या उससे ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी शामिल हैं।
Credit: ICC/Instagram
सबसे ज्यादा 30 की उम्र वाले खिलाड़ियों के मामले में टाई है। दो टीमें ऐसी हैं जिनमें बराबर संख्या में सबसे ज्यादा 30 की उम्र वाले खिलाड़ी हैं। इत्तेफाक से ये दोनों टीमें पिछले विश्व कप की फाइनलिस्ट हैं और इस विश्व कप का पहला मैच भी खेलेंगी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड।
Credit: AP
इंग्लैंड क्रिकेट टीम में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 30 से ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी शामिल हैं। इनकी टीम में 12 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी उम्र 30 या उससे ज्यादा है।
Credit: AP
इंग्लैंड की टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी मोइन अली हैं। मोइन अली 36 साल के हैं।
Credit: AP
30 से ज्यादा उम्र वाले इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी हैं- बटलर (32), बेरिस्टो (33), मलान (35), रूट (32), रॉय (33), मोइन (36), लियाम (30), स्टोक्स (32), विली (33), वोक्स (34), आदिल (35) और मार्क वुड (33)।
Credit: AP
न्यूजीलैंड की विश्व कप क्रिकेट टीम में भी इंग्लैंड की ही तरह 12 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी उम्र 30 या उससे ज्यादा है।
Credit: AP
न्यूजीलैंड के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी टिम साउथी हैं जो 34 साल के हैं। वैसे ट्रेंट बोल्ट भी 34 साल के हैं लेकिन दिनों के मामले में साउथी काफी आगे हैं।
Credit: AP
न्यूजीलैंड के 30 या उससे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी- विलियमसन (33), लाथम (31), कॉनवे (32), विल यंग (30), डेरिल मिचेल (32), नीशम (32), सैंटनर (31), बोल्ट (34), फर्गसन (32), मैट हेनरी (31), सोढ़ी (30) और टिम साउथी (34)।
Credit: AP
वैसे, अगर सभी 10 टीमों की बात की जाए तो विश्व कप 2023 खेलने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर होंगे नीदरलैंड्स के वेस्ली बेरेसी जो 39 वर्ष के हैं।
Credit: AP
वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी उम्र 30 या उससे ज्यादा है।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More