Jan 18, 2023

सोशल मीडिया सनसनी हैं WWE पहलवान हल्क होगन की बेटी

शिवम अवस्थी

हल्क होगन को कौन नहीं जानता

WWE के पूर्व दिग्गज पहलवान हल्क होगन ने दशकों तक रिंग में राज किया था।

Credit: Instagram

बेटी ब्रुक भी हैं सफल

उनकी बेटी ब्रुक होगन पहलवान तो नहीं बनीं लेकिन एक कामयाब टीवी पर्सनेल्टी जरूर हैं।

Credit: Instagram

खूबसूरती के दीवाने हैं लोग

34 वर्षीय ब्रुक होगन की खूबसूरती की दुनिया दीवानी है। वो एक मॉडल भी हैं।

Credit: Instagram

कई भूमिकाएं निभाती हैं

ब्रुक एक मॉडल के साथ-साथ सिंगर, टीवी होस्ट और एक्टर-प्रोड्यूसर भी हैं।

Credit: Instagram

एक भाई भी है

ब्रुक का एक भाई निक होगन भी है। दोनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया QUEEN

ब्रुक होगन सोशल मीडिया क्वीन हैं, उनकी तस्वीरों पर लोग जान छिड़कते हैं।

Credit: Instagram

एक बार फाइट में भी उतरी थीं

हल्क होगन की एक फाइट में भी ब्रुक एक बार WWE रिंग में उतर गई थीं।

Credit: Instagram

स्विमसूट में आए दिन पोस्ट

ब्रुक होगन आए दिन स्विमसूट में इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

Credit: Instagram

आवाज भी है शानदार

वो एक बेहतरीन गायिका हैं और उनका दो एल्बम बिलबोर्ड हॉट 100 चार्ट में भी जगह बना चुका है।

Credit: Instagram

बचपन से कई हुनर की मालकिन

स्कूल के दिनों से ब्रुक डांस, सिंगिंग, पियानो बजाना और जिमनास्टिक सहित कई हुनर में माहिर थीं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: VIRAT KOHLI की सफलता के पीछे हैं ये तीन अनजान चेहरे, जानिए कौन हैं ये