Oct 9, 2023

World Cup: राहुल-सचिन से है रचिन का कनेक्शन, दोबारा गरज उठा बल्ला

शिवम अवस्थी

विश्व कप से पहले कोई जानता नहीं था नाम

कम ही लोग थे जो विश्व कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र का नाम जानते थे लेकिन इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में धमाल मचाकर छाप छोड़ी और उसके बाद अब दूसरे मैच में भी कमाल कर दिया है।

Credit: AP

पहले इंग्लैंड के खिलाफ गरजे

न्यूजीलैंड के 23 साल के रचिन रवींद्र को केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टीम में मौका मिला था और उन्होंने विश्व कप के पहले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 123 रनों की पारी खेलकर धमाल मचा दिया।

Credit: AP

कॉनवे के साथ की ऐतिहासिक पार्टनरशिप

रचिन ने डेवोन कॉनवे (नाबाद 152) के साथ ऐतिहासिक साझेदारी करते हुए विश्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड को 9 विकेट से जीत दिला दी।

Credit: AP

अब दूसरे मैच में भी धमाल

अब जब वो वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में नीदरलैंड टीम के खिलाफ उतरे तो यहां भी वो नहीं चूके और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 51 रनों की पारी खेल डाली।

Credit: AP

रचिन ने विल यंग के साथ धूम मचाई

नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने विल यंग (70) के साथ जमकर बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड का स्कोर विशाल कर दिया।

Credit: AP

डेरिल मिचेल के साथ ही चमके

इसके बाद उन्होंने डेरिल मिचेल (48) के साथ भी अच्छी पार्टनरशिप की और बाद में टॉम लाथम के 53 रनों की दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने 322 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।

Credit: AP

आखिर कौन हैं रचिन रवींद्र?

अब विश्व कप के पहले मैच से अब तक हर जगह यही चर्चा है कि आखिर कौन है ये भारतीय मूल का खिलाड़ी जो 23 की उम्र में अचानक सभी टीमों के लिए कहर साबित हो रहा है।

Credit: AP

स्पिनर ने दिखाया बल्ले का दम

रचिन को एक स्पिनर के रूप में प्रस्तुत किया जाता रहा लेकिन जरूरत पड़ने पर जब उनको बल्ला थमाया गया तो इस खिलाड़ी ने दिखा दिया कि वो सिर्फ स्पिनर नहीं बल्कि एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।

Credit: AP

राहुल द्रविड़-सचिन तेंदुलकर से कनेक्शन

रचिन का जन्म तो वेलिंगटन में हुआ लेकिन उनका परिवार भारत के बेंगलुरू से ताल्लुक रखता है। उनके पिता राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बड़े फैन थे तो बेटे को क्रिकेटर बनाने का सपना लिए उसका नाम दोनों के नाम को जोड़कर रचिन रख दिया। राहुल का र, और सचिन का चिन।

Credit: AP

घरेलू क्रिकेट में दिखा दिए थे तेवर

कम ही लोग इस बात से वाकिफ थे कि बेशक वो एक स्पिनर हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने बल्लेबाजी का ऐसा अभ्यास किया कि देखते-देखते वो एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज भी बने और शीर्ष स्तर पर मौका मिला, वो भी विश्व कप जैसे मंच पर।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ODI वर्ल्ड कप में शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान, लिस्ट में इनका नाम भी