Jun 21, 2023
साल 2012 में ढाका में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच सीरीज का टेस्ट मैच शुरू हुआ।
Credit: AP
मैच में बांग्लादेश की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी थी। दोनों टीमों में एक से एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद थे।
Credit: AP
धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल वेस्टइंडीज के लिए पारी की शुरुआत करने आए।
Credit: AP
बैटिंग पिच पर बांग्लादेश ने अनोखा फैसला लिया और पहला ओवर अपने स्पिनर सोहाग गाजी को थमा दिया।
Credit: AP
सोहाग गाजी द्वारा की गई इस मैच की पहली ही गेंद पर क्रिस गेल ने छक्का जड़कर सबको हैरान कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ था। और आज तक रिकॉर्ड कायम है।
Credit: AP
क्रिस गेल ने पहली गेंद पर छक्का तो जड़ा लेकिन जब वो 16 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी सोहाग गाजी ने ही उनको आउट करके पवेलियन भेज दिया।
Credit: AP
हालांकि गेल के आउट होने से फर्क नहीं पड़ा। शिवनारायण चंद्रपॉल ने दोहरा शतक जड़ा और उनके अलावा दो अन्य बल्लेबाजों ने भी शतक जड़ दिए।
Credit: AP
ओपनर कीरन पॉवेल ने 117 रनों की पारी खेली और दिनेश रामदीन ने नाबाद 126 रन की पारी खेली जिससे वेस्टइंडीज ने 527/4 के स्कोर पर पारी घोषित की।
Credit: AP
बांग्लादेश ने भी पहली पारी में करारा जवाब दिया। नईम इस्लाम ने शतक जड़ा और बांग्लादेश ने 556 रन बना डाले।
Credit: AP
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 273 रन बनाकर बांग्लादेश को 245 रन का लक्ष्य दिया। फिर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 167 रन पर समेटकर मैच 77 रन से जीता।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More