Nov 12, 2023
रोहित को पीछे छोड़ राहुल बने वर्ल्ड कप के सबसे तेज सेंचुरियन
समीर कुमार ठाकुरकेएल राहुल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ सबसे तेज वर्ल्ड कप का नया रिकॉर्ड बना लिया।
उन्होंने 62 गेंद पर सेंचुरी पूरी की जो वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक है।
उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के लगाए।
अय्यर के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 208 रन की साझेदारी की।
उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में हिटमैन को पीछे छोड़ दिया।
रोहित ने इसी वर्ल्ड कप में 63 गेंद पर सेंचुरी लगाई थी।
रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ये पारी खेली थी।
लेकिन वर्ल्ड कप में अब भारत की ओर से सबसे तेज सेंचुरियन राहुल बन गए हैं।
इस सूची में तीसरे नंबर पर विरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 81 गेंद में यह कारनामा किया था।
83 गेंद में शतक जड़ने वाले विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं।
Thanks For Reading!
Next: हाशिम अमला की भविष्यवाणी, ये दो टीम खेलेगी वर्ल्ड कप का फाइनल
Find out More