Dec 27, 2023

​केएल राहुल ने धोनी-पंत को पछाड़ा, Test में बनाया खास रिकॉर्ड

Siddharth Sharma

​भारत और द.अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट में केएल राहुल ने इतिहास रच दिया है।

Credit: AP

​वे द.अफ्रीका में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।

Credit: AP

​केएल राहुल ने 101 रनों की पारी खेली है और उन्होंने दिग्गजों को पछाड़ दिया है।

Credit: AP

राहुल से पहले ये धाकड़ रिकॉर्ड ऋषभ पंत के पास था।

Credit: ICC

​ऋषभ पंत ने 2022 में 100 रनों की पारी खेली थी।

Credit: ICC

​वे द.अफ्रीका में शतक जड़ने वाले पहले भारती विकेटकीपर थे।

Credit: ICC

​विकेटकीपरों की इस लिस्ट में एमएस धोनी का भी नाम है।

Credit: ICC

​धोनी ने 2010 में 90 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Credit: ICC

​लिस्ट में दिनेश कार्तिक का भी नाम शामिल हैं।

Credit: Twitter

​कार्तिक ने 2007 में 63 रनों की पारी खेली थी।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: ODI में हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाज