Feb 6, 2024

विलियमसन ने तोड़ा हेडेन और रूट का रिकॉर्ड

समीर कुमार ठाकुर

विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया।

Credit: AP/ICC

उन्होंने 132 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 109 रन बनाए।

Credit: AP/ICC

इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 31 शतक पूरा कर लिया।

Credit: AP/ICC

टेस्ट में शतक लगाने के मामले में वह जो रूट और मैथ्यू हेडेन से आगे निकल गए।

Credit: AP/ICC

विलियमसन ने 97 टेस्ट में 31 शतक पूरा कर लिया।

Credit: AP/ICC

विलियमसन ने पहली पारी में भी 118 रन की पारी खेली।

Credit: AP/ICC

जो रूट 30 शतक के साथ फैब 4 में तीसरे नंबर पर हैं।

Credit: AP/ICC

भारत के खिलाफ बाकी बचे टेस्ट में रूट के पास विलियमसन से आगे निकलने का मौका है।

Credit: AP/ICC

टेस्ट क्रिकेट में मैथ्यू हेडेन के भी 30 शतक हैं और विलियमसन उनसे भी आगे निकल गए हैं।

Credit: AP/ICC

पहली पारी में विलियमसन ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा था जिनके टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक हैं।

Credit: AP/ICC

Thanks For Reading!

Next: ODI में ऑस्ट्रेलिया का कहर, वेस्टइंडीज को 6.5 ओवर में रौंदा

Find out More