Feb 6, 2024
विलियमसन ने तोड़ा हेडेन और रूट का रिकॉर्ड
समीर कुमार ठाकुरविलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया।
उन्होंने 132 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 109 रन बनाए।
इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 31 शतक पूरा कर लिया।
टेस्ट में शतक लगाने के मामले में वह जो रूट और मैथ्यू हेडेन से आगे निकल गए।
विलियमसन ने 97 टेस्ट में 31 शतक पूरा कर लिया।
विलियमसन ने पहली पारी में भी 118 रन की पारी खेली।
जो रूट 30 शतक के साथ फैब 4 में तीसरे नंबर पर हैं।
भारत के खिलाफ बाकी बचे टेस्ट में रूट के पास विलियमसन से आगे निकलने का मौका है।
टेस्ट क्रिकेट में मैथ्यू हेडेन के भी 30 शतक हैं और विलियमसन उनसे भी आगे निकल गए हैं।
पहली पारी में विलियमसन ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा था जिनके टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक हैं।
Thanks For Reading!
Next: ODI में ऑस्ट्रेलिया का कहर, वेस्टइंडीज को 6.5 ओवर में रौंदा
Find out More