Feb 23, 2024

इस गेंदबाज के सामने गुल हो जाती है बटलर की बत्ती

समीर कुमार ठाकुर

जोस बटलर आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

Credit: Instagram-Rashid-And-Buttler

बटलर ने 96 IPL मैच में 148.32 की स्ट्राइक रेट से 3,223 रन बनाए हैं।

Credit: Instagram-Rashid-And-Buttler

इसमें उनके नाम 319 चौके और 149 छक्के हैं।

Credit: Instagram-Rashid-And-Buttler

लेकिन क्या आपको यकिन होगा कि बटलर एक गेंदबाज के खिलाफ एक-एक बाउंड्री के लिए तरसे हैं।

Credit: Instagram-Rashid-And-Buttler

बटलर को परेशान करने वाला वह गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि राशिद खान हैं।

Credit: Instagram-Rashid-And-Buttler

राशिद खान ने आईपीएल में बटलर को खूब परेशान किया।

Credit: Instagram-Rashid-And-Buttler

राशिद ने बटलर के खिलाफ लगातार 47 गेंद तक एक भी बाउंड्री नहीं दी।

Credit: Instagram-Rashid-And-Buttler

राशिद के अलावा कोई भी गेंदबाज, बटलर को इतनी देर तक शांक नहीं रख सका है।

Credit: Instagram-Rashid-And-Buttler

बटलर के खिलाफ राशिद का यह रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया।

Credit: Instagram-Rashid-And-Buttler

राशिद 109 आईपीएल मैच में 139 विकेट चटका चुके हैं।

Credit: Instagram-Rashid-And-Buttler

Thanks For Reading!

Next: लास्ट बॉल सिक्स मारकर 3 बार जीत दिलाने वाले इकलौते बैटर