Jul 22, 2023
क्रिकेट में कई बार ऐसे मौके तो आए हैं जब कोई खिलाड़ी 99 पर आउट हो गया। चलो वो तो उसकी चूक थी। लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है जब कोई बल्लेबाज 99 पर नॉटआउट था और उसे वैसे ही लौटना पड़ा क्योंकि टीम ऑलआउट हो गई। इस कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है।
Credit: AP
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया चौथे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की पारी जोरदार चल रही थी। क्रॉली के शतक के बाद चार अन्य खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़ दिए थे। फिर जॉनी बेरिस्टो की एंट्री हुई जो पिछले तीन मैचों से कुछ नहीं कर पा रहे थे।
Credit: AP
जॉनी बेरिस्टो लय में आए और 81 गेंदों में 99 रन बना चुके थे। इसमें 4 छक्के और 10 चौके शामिल थे। लेकिन अचानक उसके बाद वो अपने शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 1 बाकी रन बना ही नहीं पाए।
Credit: AP
बेरिस्टो एक छोर पर 99 पर खड़े थे और उनके सामने बाकी के बल्लेबाज आउट होते रहे। इससे पहले कि वो अपनी सेंचुरी पूरी कर पाते, पूरी टीम 592 रन पर ऑलआउट हो गई। वो ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सातवें क्रिकेटर बने।
Credit: AP
सबसे पहले जिसके साथ ये घटना हुई वो इंग्लैंड के महान ज्यॉफ्री बॉयकॉट थे जो 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 285 गेंदों में 99 रन बनाकर नॉटआउट रह गए थे। वैसे उनके साथ करियर में 99 का फेर तीन बार हुआ था।
Credit: ICC/Twitter
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीव स्मिथ 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 183 गेंदों में 99 रन बनाकर नॉटआउट पवेलियन लौटने पर मजबूर हुए।
Credit: ICC/Twitter
न्यूजीलैंड के खिलाफ 1999 में खेले गए टेस्ट मैच में टूडर 119 गेंदों में 99 रन पर नॉटआउट रह गए थे।
Credit: Twitter
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर शॉन पॉलक 2002 में श्रीलंका के खिलाफ 170 गेंदों में 99 रन बनाकर खेल रहे थे जब टीम उनकी आंखों के सामने ऑलआउट हो गई।
Credit: ICC/Twitter
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एंड्रयू हॉल ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 87 गेंदों में 99 रन बनाकर सबको चौंका दिया था। लेकिन टीम वहीं सिमट गई और वो उसी आंकड़े पर नॉटआउट रह गए।
Credit: Twitter
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 के टेस्ट मैच में 223 गेंदों के संघर्ष के बाद 99 रन बनाए थे। लेकिन उनका भी वही हाल हुआ और नाबाद ही लौटना पड़ा। बेरिस्टो को मिलाकर अब ये अनोखी लिस्ट सात खिलाड़ियों की हो चुकी है।
Credit: ICC/Twitter
Thanks For Reading!