Jan 20, 2025
पाकिस्तान में वेस्टइंडीज के आखिरी 3 बल्लेबाजों ने बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Shivam Awasthi
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ।
Credit: Instagram/PCB
18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मुल्तान में खेलने उतरी।
Credit: AP
इस पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान ने 230 रन बनाए।
Credit: AP
जब वेस्टइंडीज की टीम जवाब देने उतरी तो टेस्ट क्रिकेट में एक अजीब रिकॉर्ड बन गया।
Credit: Instagram
You may also like
IPL 2025 की इस प्लेइंग 11 में है बेस्ट स...
IPL में हर साल इन तीनों के लिए बजती हैं ...
वेस्टइंडीज की इस पारी में ओपनर ब्रेथवेट ने 11 रन बनाए और उसके बाद विकेट गिरने लगे।
Credit: AP
पाक गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के अगले 6 बल्लेबाजों को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया।
Credit: AP
आलम ये रहा कि पारी सिमटने वाली थी और तब जाकर अंतिम 3 बल्लेबाजों ने गजब किया।
Credit: AP
इन तीन बल्लेबाजों गुडाकेश मोटी (19), वॉरिकन (नाबाद 31) और सील्स ने 22 रन बनाए।
Credit: Instagram
यानी पूरी पारी में सबसे ज्यादा रन 9वें, 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाज ने बनाए।
Credit: Instagram
इतिहास में ऐसा नजारा किसी पारी में पहली बार देखने को मिला। हालांकि पाक 127 रन से जीता।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: IPL 2025 की इस प्लेइंग 11 में है बेस्ट स्पिनर तिकड़ी, इनकी फिरकी घुमा देगी
ऐसी और स्टोरीज देखें