Jan 4, 2024

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा इमरान खान का टेस्ट रिकॉर्ड

Navin Chauhan

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन की दूसरी पारी में कहर बरपाया।

Credit: AP

केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह ने 61 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

Credit: AP

T20 World Cup 2024 Schedule

बुमराह ने SENA देशों में टेस्ट की रेस में इमरान खान को पीछे छोड़ दिया।

Credit: AP

इमरान खान ने टेस्ट में SENA देशों में कुल 109 विकेट झटके थे।

Credit: AP

वहीं बुमराह के खाते में विकेटों के छ्क्के के साथ 113 विकेट हो गए हैं।

Credit: AP

SENA देशों में विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों में वसीम अकरम(146) सबसे आगे हैं।

Credit: AP

इस सूची में दूसरे नंबर पर भारत के अनिल कुंबले 141 विकेट के साथ हैं।

Credit: AP

SENA देशों में तीसरे सबसे सफल एशियाई 130 विकेटों के साथ ईशांत शर्मा हैं।

Credit: AP

इस सूची में चौथे पायदान पर 123 विकेट के साथ भारत के मोहम्मद शमी हैं।

Credit: AP

SENA देशों में पांचवें सबसे सफल एशियाई 120 विकेट के साथ मुथैया मुरलीधरन हैं।

Credit: AP

जहीर खान SENA में एशियाई गेंदबाजों में 119 विकेट के साथ छठे पायदान पर हैं।

Credit: AP

कपिल देव SENA देशों में 117 विकेट के साथ एशियाई देशों में सातवें सबसे सफल बॉलर हैं।

Credit: AP

वकार यूनिस 113 विकेट के साथ साथ SENA देशों में बुमराह के साथ आठवें नंबर पर हैं।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: 2 दिन में जीत की टीम इंडिया ने लगाई हैट्रिक