Jan 4, 2024
जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा इमरान खान का टेस्ट रिकॉर्ड
Navin Chauhanतेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन की दूसरी पारी में कहर बरपाया।
केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह ने 61 रन देकर 6 विकेट चटकाए।
T20 World Cup 2024 Scheduleबुमराह ने SENA देशों में टेस्ट की रेस में इमरान खान को पीछे छोड़ दिया।
इमरान खान ने टेस्ट में SENA देशों में कुल 109 विकेट झटके थे।
वहीं बुमराह के खाते में विकेटों के छ्क्के के साथ 113 विकेट हो गए हैं।
SENA देशों में विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों में वसीम अकरम(146) सबसे आगे हैं।
इस सूची में दूसरे नंबर पर भारत के अनिल कुंबले 141 विकेट के साथ हैं।
SENA देशों में तीसरे सबसे सफल एशियाई 130 विकेटों के साथ ईशांत शर्मा हैं।
इस सूची में चौथे पायदान पर 123 विकेट के साथ भारत के मोहम्मद शमी हैं।
SENA देशों में पांचवें सबसे सफल एशियाई 120 विकेट के साथ मुथैया मुरलीधरन हैं।
जहीर खान SENA में एशियाई गेंदबाजों में 119 विकेट के साथ छठे पायदान पर हैं।
कपिल देव SENA देशों में 117 विकेट के साथ एशियाई देशों में सातवें सबसे सफल बॉलर हैं।
वकार यूनिस 113 विकेट के साथ साथ SENA देशों में बुमराह के साथ आठवें नंबर पर हैं।
Thanks For Reading!
Next: 2 दिन में जीत की टीम इंडिया ने लगाई हैट्रिक
Find out More