Aug 1, 2023

जेम्स एंडरसन अब बॉलिंग के महारिकॉर्ड से बस इतने कदम दूर

शिवम अवस्थी

एशेज सीरीज 2023 समाप्त हो चुकी है और फैंस ने इस दौरान जमकर इस टक्कर का लुत्फ उठाया।

Credit: AP

अब बात करते हैं दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की।

Credit: AP

एंडरसन के लिए ये एशेज सीरीज ज्यादा खास नहीं गई। उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 5 विकेट लिए।

Credit: AP

हालांकि वो इन 5 विकेटों के साथ अपनी मंजिल के और करीब पहुंच गए हैं।

Credit: AP

ये रिकॉर्ड है शेन वॉर्न के विकेटों (708) का। एंडरसन अब इसे तोड़ने से 19 विकेट दूर हैं।

Credit: Instagram/ShaneWarne

जेम्स एंडरसन अब तक 183 टेस्ट मैचों में 690 विकेट ले चुके हैं।

Credit: AP

इस लिस्ट में एंडरसन और वॉर्न से ऊपर शीर्ष पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीथरन (800) हैं।

Credit: Instagram

एंडरसन वनडे में 269 विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी 18 विकेट ले चुके हैं।

Credit: Instagram/JamesAnderson

अब सबको उम्मीद है कि वो अपने संन्यास से पहले कुछ बड़ा कमाल करके जाएंगे।

Credit: AP

इस तरह सभी फॉर्मेट मिलाकर उनके 977 विकेट भी हैं। यहां भी वो तीसरे नंबर पर हैं।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आखिर ब्रॉड की विदाई को फेयरी टेल क्यों कहा जा रहा है?

ऐसी और स्टोरीज देखें