Jul 23, 2023
इशांत शर्मा की 3 गलती जो टीम इंडिया को पड़ी थी सबसे भारी
समीर कुमार ठाकुर
इशांत शर्मा का करियर शानदार रहा है, उनके नाम 434 अंतरराष्ट्रीय विकेट है।
Credit: ICC
उन्होंने अपने करियर में 3 कैच ऐसे छोड़े हैं जिसे टीम इंडिया कभी नहीं भूल पाएगी।
Credit: ICC
पहला नाम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का है।
Credit: ICC
उन्होंने 2011 में भारत के खिलाफ एजबेस्टन में 294 रन की पारी खेली थी।
Credit: ICC
एलिस्टर कुक 294 रन बना सके क्योंकि इशांत ने उनको जीवनदान दिया था।
Credit: ICC
दूसरा नाम माइकल क्लार्क का है, जिनका कैच इशांत ने 2012 में छोड़ा था।
Credit: ICC
क्लार्क ने भारत के खिलाफ उस मैच में 329 रन की पारी खेली थी।
Credit: ICC
तीसरा नाम ब्रेंडन मैकलम का है, जिन्हें 2014 में इशांत ने जीवनदान दिया था।
Credit: ICC
वेलिंगटन में खेले गए उस मैच में उन्होंने 302 रन की विस्फोटक पारी खेली।
Credit: ICC
इन बल्लेबाजों द्वारा भारत के खिलाफ बनाया गया यह सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।
Credit: ICC
टीम इंडिया इन 3 ड्रॉप कैच को कभी नहीं भूल पाएगी।
Credit: ICC
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 146 साल इस बल्लेबाज ने टेस्ट में खेली T20 वाली पारी
ऐसी और स्टोरीज देखें