Sep 25, 2023

वर्ल्ड कप 2023 में किसी और देश से खेलेंगे भारतीय मूल के 6 खिलाड़ी

शिवम अवस्थी

उल्टी गिनती शुरू है

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 भारतीय जमीन पर 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड पहले मैच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे।

Credit: Instagram

भारतीय टीम कमर कस चुकी है

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराकर इरादे जाहिर कर दिए हैं और वो 8 अक्टूबर को विश्व कप में इसी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार है।

Credit: Instagram

कुछ और भारतीय भी हैं

वैसे टूर्नामेंट में भारतीय मूल के कुछ और भी खिलाड़ी होंगे जो मैदान पर होंगे, बस वो टीम इंडिया से नहीं बल्कि किसी और टीम से खेल रहे होंगे, आइए जानते हैं उनके बारे में।

Credit: Instagram

केशव महाराज

दक्षिण अफ्रीका के इस अनुभवी स्पिनर के परिवार का ताल्लुक उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से रहा है। हालांकि सालों पहले वो साउथ अफ्रीका चले गए थे और अब केशव उनकी टीम का अहम सदस्य है।

Credit: Instagram

रचिन रविंद्र

रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप 2023 में खेलते दिखेंगे। इस युवा खिलाड़ी के पिता एक समय बेंगलुरू में सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट थे, उसके बाद वे न्यूजीलैंड शिफ्ट कर गए और अब रचिन भी वहीं के नागरिक हैं।

Credit: Instagram

विक्रमजीत सिंह

ये हैं 20 साल के विक्रमजीत सिंह। इनका जन्म पंजाब में हुआ। वो बाएं हाथ के बल्लेबाज (ओपनर) हैं। अब वो नीदरलैंड्स शिफ्ट कर चुके हैं और वहां की टीम के सबसे खास सदस्य हैं जिन्होंने हाल के क्वालीफायर्स में खूब धूम मचाई थी।

Credit: Instagram

ईश सोढ़ी

30 साल के इंदरबीर सिंह सोढ़ी आज ईश सोढ़ी बन चुके हैं। उनका जन्म लुधियाना में हुआ था। बाद में वे न्यूजीलैंड चले गए और अब वहां के नागरिक होने के साथ-साथ उनकी टीम के मुख्य स्पिनर भी हैं जो इस विश्व कप में धमाल मचाते दिखेंगे।

Credit: Instagram

आर्यन दत्त

नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज व स्पिनर आर्यन दत्त भी भारतीय मूल के हैं और इस विश्व कप में वो भारतीय जमीन पर अपना जलवा बिखेरते दिखेंगे।

Credit: Instagram

अनिल तेजा निदामनुरू

अनिल तेजा भी नीदरलैंड्स के लिए खेलते दिखेंगे, इस 29 वर्षीय ऑलराउंडर का जन्म आंध्र प्रदेश के विजयवाडा में हुआ था। सालों पहले हॉलैंड पहुंचे और अब वहां की क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं।

Credit: Instagram

अब सबको है टक्कर का इंतजार

अब सबको विश्व कप 2023 के आगाज का इंतजार है जब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा और पिछले विश्व कप की दो फाइनलिस्ट टीमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की भिड़ंत के साथ शुरुआत होगी।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: भारतीय बेटियों ने चीन में लहराया तिरंगा, गर्व से भर देगी ये 10 तस्वीरें