Feb 22, 2024
IPL में टीमों के लिए अनलकी साबित होता है ये संयोग
Navin Chauhanआईपीएल के 17वें सीजन का आगाज होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं।
अबतक खेले जा चुके लीग के 16 सीजन में अनोखा संयोग देखने को मिला है।
जिस टीम के प्लेयर्स ने एक साथ ऑरेंज और पर्पल कैप जीती वो खिताब नहीं जीत सकी।
आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ था।
CSK के ड्वेन बावो को पर्प्ल कैप और माइक हसी को ऑरेंज कैप मिली थी।
बावजूद इसके CSK फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियन्स से पार नहीं पा सकी।
दूसरी बार ऐसा सयोंग साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ था।
हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार को पर्पल और डेविड वॉर्नर को ऑरेंज कैप मिली थी।
Bhuvलेकिन सनराइजर्स की टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में हारकर खिताबी दौड़ से बाहर हो गई।
तीसरी बार लीग के इतिहास में ऐसा साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ।
राजस्थान के युजवेंद्र चहल को पर्पल और जोस बटलर को ऑरेंज कैप मिली थी।
लेकिन फाइनल में राजस्थान को गुजरात के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा।
आईपीएल में ऐसा चौथी बार साल 2023 में गुजरात टाइटन्स के साथ हुआ।
गुजरात के मोहम्मद शमी ने पर्पल और शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप अपने नाम की।
बावजूद इसके गुजरात टाइटन्स सीएसके को मात देकर खिताब अपने नाम नहीं कर सकी।
Thanks For Reading!
Next: IPL 2024 का पहला मैच इन टीमों के बीच होगा
Find out More