Oct 30, 2023

आईपीएल का सुपर हीरो साबित हुआ विश्व कप में जीरो

Navin Chauhan

आईपीएल में पिछले कई सीजन से जोस बटलर लगातार बल्ले से धमाल मचा रहे हैं।

Credit: AP

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए बटलर ने रनों का अंबार लगाया है।

Credit: AP

आईपीएल 2022 तो बटलर के करियर का सर्वश्रेष्ठ सीजन साबित हुआ था।

Credit: AP

उस सीजन बटलर ने 17 मैच में 57.53 के औसत और 149.05 के स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे।

Credit: AP

इस धमाकेदार प्रदर्शन के दौरान उनके बल्ले से चार शतक और चार अर्धशतक भी निकले थे।

Credit: AP

आईपीएल 2023 में बटलर का बल्ला 2022 की तरह तो नहीं चला फिर भी वो 392 रन तक पहुंचे।

Credit: AP

लेकिन आईपीएल के स्टार खिलाड़ी चमक विश्व कप 2023 में फीकी नजर आ रही है।

Credit: AP

आईपीएल में रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले बटलर विश्व कप में फ्लॉप रहे हैं।

Credit: AP

विश्व कप के शुरुआती छह मैच में उन्होंने 43, 20,9,15,8 और 10 रन की पारियां खेलीं।

Credit: AP

वर्ल्ड कप में 6 मैच की 6 पारियों में बटलर 17.50 के औसत से 105 रन बना सके हैं।

Credit: AP

सबसे आश्चर्य की बात यह है कि अबतक बटलर के बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी नहीं निकली है।

Credit: AP

इंग्लैंड की टीम को 6 मैच में से 5 में हार की एक बड़ी वजह बटलर का फॉर्म भी है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: गावस्कर ने की भविष्यवाणी अगले दशक का स्टार है ये खिलाड़ी