Dec 21, 2023

IPL ने माली को बना दिया करोड़पति, कीमत सुनकर परिवार इमोशनल

शिवम अवस्थी

IPL नीलामी ने बदल दी हैं कई जिंदगियां

आईपीएल 2024 की नीलामी बेशक छोटी थी लेकिन इसने कई खिलाड़ियों की जिंदगी जरूर बदलने का काम किया है।

Credit: IPLT20

ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं स्पेंसर जॉनसन

भारत के खिलाफ एक वनडे मैच खेल चुके जॉनसन का वो अंतिम वनडे साबित हुआ था। उस मैच में उन्होंने बिना विकेट 61 रन लुटा दिए थे। लेकिन आईपीएल नीलामी ने सब कुछ बदल डाला, आगे आपको बताते हैं।

Credit: Instagram

सामान्य परिवार में जन्म

वो ऑस्ट्रेलिया के एक सामान्य परिवार से आते हैं। आज वो 28 साल के हो चुके हैं लेकिन करियर किसी भी राह पर नहीं जा रहा था।

Credit: Instagram

माली बन गया क्रिकेटर

जॉनसन ने बताया है कि 2017 में प्रोफेशनल डेब्यू मैच में चोट लगी और वो तीन साल के लिए मैदान से बाहर हो गए। आठ महीने पहले उनके पास कोई राज्य क्रिकेट कॉन्ट्रेक्ट नहीं था, बिग बैश में नहीं चुना गया। मजबूरी में उन्हें लैंडस्केप पर पौधे लगाते हुए माली का काम करना पड़ा।

Credit: Instagram

घरेलू क्रिकेट में छाप छोड़ी थी

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका दिल जीता था जिसके दम पर ही उनको बिग बैश लीग का अनुबंध मिला था।

Credit: Instagram

माली का काम भी, क्रिकेट भी

वो जब माली का काम करते रहे तब भी क्रिकेट को लेकर उम्मीदें नहीं छोड़ीं। पूरी तरह फिट होने के बाद वो बस कुछ अच्छा होने के इंतजार में थे।

Credit: Instagram

इन्होंने बना दिया करोड़पति

आईपीएल नीलामी आई और गुजरात टाइटंस ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया और ऐसी बोली लगाई कि स्पेंसर जॉनसन 10 करोड़ रुपये में बिके हैं।

Credit: IPLT20

पूरे परिवार के लिए बड़ा पल

स्पेंसर जॉनसन का कहना है कि आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिलना सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए बड़ा लम्हा है। नीलामी के बाद जब उनकी मां से बात हुई तो मां के चेहरे की मुस्कान ने सारी खुशी बयां कर दी थी।

Credit: Instagram

150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

आपको बता दें कि स्पेंसर अमेरिका में हुई टी20 लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी के लिए खेले, द हंड्रेड भी खेले और बिग बैश लीग भी। यहां उनकी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी ने सभी को प्रभावित किया था।

Credit: Instagram

अब गुजरात टाइटंस भरेगी हुंकार

युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस स्पेंसर जॉनसन सहित अपनी 25 सदस्यीय टीम को लेकर आईपीएल 2024 में मैदान पर उतरने को तैयार है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: अफ्रीका में संजू का गरजा बल्ला, कर दिया यह कारनामा

Find out More