Jan 10, 2024

कितनी होती IPL की चमचमाती ट्रॉफी की कीमत

Navin Chauhan

आईपीएल 2024 के आगाज में 100 दिन से भी कम बाकी हैं।

Credit: IPL

PAK vs NZ T20 LIVE

प्लेयर्स की नीलामी के बाद सभी 10 टीमें नए सीजन की तैयारी में जुट गई हैं।

Credit: IPL

दसों टीमों की नजर आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी जीतने पर होगी।

Credit: IPL

आज हम आपको आईपीएल की इसी ट्रॉफी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बता रहे हैं।

Credit: IPL

आईपीएल ट्रॉफी का निर्माण पहले सीजन से अब तक एक ही कंपनी कर रही है।

Credit: IPL

जानी-मानी आभूषण निर्माता कंपनी ओरा आईपीएल ट्रॉफी का निर्माण करती है।

Credit: IPL

आईपीएल ट्रॉफी ऊंचाई तकरीबन 26 इंच और वजन 6 किलो होता है।

Credit: IPL

इसका निर्माण सोने, चांदी से होता है जिसमें बाहर सोने की पॉलिश होती है।

IPL 2024 What is the Cost of Indian Premier League Trophy

Credit: IPL

ट्रॉफी की कीमत का खुलासा कभी आधिकारिक तौर पर नहीं किया गया।

Credit: IPL

लेकिन बताया जाता है कि ट्रॉफी की कीमत 30 से 50 लाख रुपये के बीच है।

Credit: IPL

इस लिहाज से आईपीएल ट्रॉफी दुनिया की सबसे मंहगी स्पोर्ट्स ट्रॉफियों में से एक है।

Credit: IPL

आईपीएल की ट्रॉफी पर हर साल विजेता टीम का नाम लिखा जाता है।

Credit: IPL

आईपीएल ट्रॉफी में संस्कृत में एक वाक्य 'यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति:' लिखा होता है।

Credit: IPL

IPL Trophy (16)

Credit: IPL

Thanks For Reading!

Next: IPL 2024: जानिए कब शुरू होगा सबसे बड़ी टी20 लीग का रोमांच