IPL 2024 Prize Money: इस बार विजेताओं को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

Shivam Awasthi

May 24, 2024

कोलकाता-हैदाराबाद फाइनल

आईपीएल 2024 इस समय अंतिम पड़ाव पर है और 26 मई को तय हो जाएगा कि कौन सी टीम विजेता बनेगी जब कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खिताबी मुकाबला होगा।

Credit: IPLT20/BCCI

सबसे धनी लीग

आईपीएल दुनिया की सबसे धनी क्रिकेट लीग है और यहां पर विजेताओं को मिलने वाली प्राइज मनी भी देखने लायक होती है।

Credit: IPLT20/BCCI

2008 की प्राइज मनी

जब 2008 में टूर्नामेंट शुरू हुआ था तब विजेता टीम को ईनामी राशि के तौर पर 4.8 करोड़ रुपये मिले थे।

Credit: IPLT20/BCCI

रनर-अप को 2.4 करोड़

वहीं पहले दो आईपीएल संस्करणों में दूसरे नंबर (रनर अप) पर रहने वाली टीम को 2.4 करोड़ रुपये ईनामी राशि मिली थी।

Credit: IPLT20/BCCI

जमकर बढ़ा पैसा

अब आईपीएल का 17वां सीजन चल रहा है और पिछले 17 सालों में इस प्राइज मनी में इतनी बढ़ोतरी हुई कि सब देखते रह गए।

Credit: IPLT20/BCCI

पिछले सीजन से तुलना

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले सीजन की तुलना में विजेता की प्राइज मनी में इस बार भी वही नजारा दिखेगा, पर्स के मुताबिक।

Credit: IPLT20/BCCI

इस बार की प्राइज मनी

खबरों की मानें तो आईपीएल 2024 की कुल प्राइज मनी इस बार 46 करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है। जो कि पिछले साल के बराबर ही है।

Credit: IPLT20/BCCI

विजेता को इतने करोड़

जो भी टीम आईपीएल में इस बार चैंपियन बनेगा उसको 20 करोड़ की प्राइज मनी मिलेगी, जबकि रनर-अप टीम को 13 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Credit: IPLT20/BCCI

ओरेंज कैप और पर्पल कैप

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी व सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को 15-15 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Credit: IPLT20/BCCI

इमर्जिंग प्लेयर

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर को 20 लाख रुपये और मोस्ट वैलुएबल प्लेयर को 12 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Credit: IPLT20/BCCI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस अंग्रेज क्रिकेटर की सुंदरता पर फिदा हैं लाखों

ऐसी और स्टोरीज देखें