Dec 18, 2023

​IPL टीम से बाहर किए गए खिलाड़ियों ने ऐसे निकाला गुस्सा

Siddharth Sharma

​इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर 2023 को किया जाना है।

Credit: IPL/BCCI/Twitter

IPL 2024 नीलामी LIVE

​इस निलामी से पहले हर साल की तरह टीमों द्वारा कई खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है।

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​टीमें कई बार प्लेयर्स से बिना खास संवाद के छोड़ देती हैं जिससे उनमें नाराजगी रहती है।

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​इसी कड़ी में आरसीबी द्वारा हाल ही में रिलीज किए सिद्धार्थ कौल ने निराशा व्यक्त की है।

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​उन्होंने पीटीआई को कहा कि उन्हें विश्वास था कि दोबारा मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​कौल ने ये भी कहा कि 'मैं किसी को दोषी नहीं ठहराऊंगा लेकिन मैं निराश हूं।'

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​बता दें कि इससे पहले युजवेंद्र चहल भी बिना सही संवाद के निकाले जाने से नाराज थे।

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​उन्होंने कहा था कि'मुझे टीम से हटाये जाने का तरीका वास्तव में बुरा लगा था।

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​चहल ने ये भी माना था कि आरसीबी की तरफ से किसी ने फोन पर बात करना भी सही नहीं समझा था।'

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​एक पूर्व क्रिकेटर ने भी कहा था कि उन्हें 10 सेकंड के कॉल में टीम से बाहर कर दिया गया था।

Credit: IPL/BCCI/Twitter

Thanks For Reading!

Next: विराट-सचिन नहीं, ODI में सिर्फ इस भारतीय ने जड़ा है पहले मैच में शतक