Dec 18, 2023
IPL टीम से बाहर किए गए खिलाड़ियों ने ऐसे निकाला गुस्सा
Siddharth Sharmaइंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर 2023 को किया जाना है।
IPL 2024 नीलामी LIVEइस निलामी से पहले हर साल की तरह टीमों द्वारा कई खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है।
टीमें कई बार प्लेयर्स से बिना खास संवाद के छोड़ देती हैं जिससे उनमें नाराजगी रहती है।
इसी कड़ी में आरसीबी द्वारा हाल ही में रिलीज किए सिद्धार्थ कौल ने निराशा व्यक्त की है।
उन्होंने पीटीआई को कहा कि उन्हें विश्वास था कि दोबारा मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'
कौल ने ये भी कहा कि 'मैं किसी को दोषी नहीं ठहराऊंगा लेकिन मैं निराश हूं।'
बता दें कि इससे पहले युजवेंद्र चहल भी बिना सही संवाद के निकाले जाने से नाराज थे।
उन्होंने कहा था कि'मुझे टीम से हटाये जाने का तरीका वास्तव में बुरा लगा था।
चहल ने ये भी माना था कि आरसीबी की तरफ से किसी ने फोन पर बात करना भी सही नहीं समझा था।'
एक पूर्व क्रिकेटर ने भी कहा था कि उन्हें 10 सेकंड के कॉल में टीम से बाहर कर दिया गया था।
Thanks For Reading!
Next: विराट-सचिन नहीं, ODI में सिर्फ इस भारतीय ने जड़ा है पहले मैच में शतक
Find out More