Dec 19, 2023

IPL 2024: वर्ल्ड कप में फ्लॉप शो का इस प्लेयर को हुआ भारी नुकसान

Navin Chauhan

आईपीएल 2024 के लिए हो रही नीलामी में इंग्लैंड के युवा स्टार को बड़ा नुकसान हुआ है।

Credit: Instagram-Harry-Brook

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा।

Credit: Instagram-Harry-Brook

ब्रुक 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे थे।

Credit: Instagram-Harry-Brook

ब्रुक अपने बेस प्राइज से केवल दुगनी कीमत हासिल कर सके।

Credit: Instagram-Harry-Brook

ब्रुक को आईपीएल 2024 की नीलामी में मोटा नुकसान हुआ है।

Credit: Instagram-Harry-Brook

पिछली बार 13.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर ब्रुक को हैदराबाद ने खरीदा था।

Credit: Instagram-Harry-Brook

ऐसे में इस बार ब्रुक को 9 करोड़ 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Credit: Instagram-Harry-Brook

ब्रुक पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके थे वर्ल्ड कप भी उनका प्रदर्शन औसत रहा।

Credit: Instagram-Harry-Brook

वर्ल्ड कप में 6 मैच में ब्रुक 28.16 के औसत से 169 रन बना सके थे।

Credit: Instagram-Harry-Brook

इस औसत प्रदर्शन का खामियाजा उन्हें आईपीएल नीलामी में उठाना पड़ा है।

Credit: Instagram-Harry-Brook

Thanks For Reading!

Next: IPL 2024 ऑक्शन में बिकने वाला पहला खिलाड़ी, करोड़ों में कमाई