May 14, 2023

पापा धोनी को सपोर्ट करने पहुंचीं जीवा, यूं देखती रह गई थीं परफॉर्मेंस

Medha Chawla

​IPL में 14 मई, 2023 को चेन्नई में CSK और KKR का मैच हुआ।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मुकाबले के दौरान धोनी के तमाम चाहने वाले उनकी एक झलक पाने को बेताब थे!

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

चेन्नई टीम के कप्तान माही की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी मैच देखने पहुंची थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मैच देखने के लिए सीएसके के फैंस के अलावा स्पेशल गेस्ट भी पहुंचे थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

गेम के बीच न सिर्फ फैंस बल्कि बेटी जीवा भी पापा धोनी को सपोर्ट करते दिखीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

स्टैंड्स में एक पल को वह मां साक्षी के साथ सीएसके के परफॉर्मेंस पर यूं उत्साहित नजर आईं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा भी इस दौरान दोस्तों के साथ मैदान पहुंचे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सीएसके-केकेआर के इस मैच के दौरान मैदान में कई सुंदरियां भी नजर आईं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वहीं, धोनी और उनकी टीम के लिए "जबरा फैंस" यूं चियर करते दिखे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

CSK के कई फैंस ऐसे भी थे, जो टीम के लिए सीटी बजा रहे थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एमएस धोनी स्टाइल में अनुज रावत ने किया रन आउट, फैंस बोले वाह क्या बात

ऐसी और स्टोरीज देखें