May 9, 2023
KKR के 'RRR' ने मचाया धमाल, गब्बर हुए बेहाल
शिवम अवस्थी
आईपीएल 2023 में कोलकाता-पंजाब मैच रोमांचक रहा। पंजाब पहले बल्लेबाजी करने उतरी।
Credit: AP
लड़खड़ाती पंजाब की पारी को गब्बर के नाम से मशहूर कप्तान शिखर धवन ने संभाला।
Credit: AP
धवन ने 57 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही पंजाब ने KKR को 180 रन का लक्ष्य दिया।
Credit: AP
KKR के लिए सबसे पहले उनके कप्तान नीतीश राणा ने धमाल मचाना शुरू किया।
Credit: AP
राणा ने 51 रनों की पारी खेली लेकिन उनके आउट होते ही KKR फिर मुश्किल में दिखी।
Credit: AP
राणा के बाद आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभाला और इस सीजन में पहली बार धमाल मचाना शुरू किया।
Credit: AP
आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे। रसेल उस ओवर की पांचवीं गेंद पर 23 बॉल में 42 रन बनाकर आउट हुए
Credit: AP
दूसरी तरफ रिंकू सिंह भी धमाकेदार अंदाज में खेल रहे थे। अब आखिरी गेंद पर 2 रन चाहिए थे।
Credit: AP
रिंकू ने फिर जलवा बिखेरा और चौका जड़कर अपनी टीम को एक और शानदार जीत दिलाई।
Credit: AP
इस तरह KKR को 5वीं जीत मिली। वहीं राणा, रसेल और रिंकू की तिकड़ी RRR के नाम से वायरल हुई।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: किस टीम ने खेले हैं सबसे ज्यादा IPL फाइनल, देखिए पूरी लिस्ट
ऐसी और स्टोरीज देखें