Apr 15, 2023

...जब 'सोटा' थाम बैटिंग किया करते थे कोहली, जानिए किस्सा

अभिषेक निगम

MRF स्टिकर वाला है विराट का बैट

क्रिकेटर विराट कोहली फिलहाल जिस बल्ले से खेलते हैं, उस पर वही स्टिकर है जो सचिन तेंदुलकर के बैट पर (MRF का) हुआ करता था।

Credit: IANS

टायर बनाने वाली कंपनी है एमआरएफ

भले ही आज उस बल्ले से दमदार शॉट्स खेलते हों, मगर कभी वह बैट के बजाय सोटे थामकर बैटिंग किया करते थे।

Credit: IANS

बचपन से रहा है चीकू को क्रिकेट का शौक

जी हां, यह किस्सा उनके बचपन के दिनों का है। दरअसल, चीकू को छुटपन से ही क्रिकेट का खासा शौक था।

Credit: IANS

कपड़े धुलने में यह लकड़ी आती थी काम

इस खेल के प्रति उनका जुनून इतना अधिक था कि वह कपड़े धुलने वाले लकड़ी को ही अपना बल्ला समझ खेलते थे।

Credit: IANS

कपिल के शो में सुनाया था पूरा किस्सा

उन्होंने इस बारे में कुछ समय पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'दि कपिल शर्मा शो' में भी बताया था।

Credit: IANS

कोहली को सोटा तब सूट कर गया था!

बकौल कोहली, "मुझे तब सोटा पसंद आ गया और मैं उसी से क्रिकेट खेला करता था।"

Credit: IANS

बाद में मिला था छोटा बैट

विराट ने आगे बताया था- मुझे इसके बाद छोटा बल्ला लाकर दे दिया गया था और मैं फिर उससे क्रिकेट खेलने लगा था।

Credit: IANS

आठ साल की उम्र में जाने लगे थे अकैडमी

पूर्व भारतीय कप्तान के अनुसार, "मैंने आगे पिता से कहा था कि मुझे इंट्रेस्ट है, जिसके बाद मुझे क्रिकेट अकैडमी ज्वॉइन करा दी गई थी।"

Credit: IANS

सचिन को मानते हैं अपना Idol

कोहली आज भी क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर) को अपना आइडल यानी आदर्श मानते हैं।

Credit: IANS

Thanks For Reading!

Next: Virat Kohli के चौके-छक्कों से आउट होने तक, एसे बदले Anushka Sharma के हाव-भाव