Apr 15, 2023
क्रिकेटर विराट कोहली फिलहाल जिस बल्ले से खेलते हैं, उस पर वही स्टिकर है जो सचिन तेंदुलकर के बैट पर (MRF का) हुआ करता था।
Credit: IANS
भले ही आज उस बल्ले से दमदार शॉट्स खेलते हों, मगर कभी वह बैट के बजाय सोटे थामकर बैटिंग किया करते थे।
Credit: IANS
जी हां, यह किस्सा उनके बचपन के दिनों का है। दरअसल, चीकू को छुटपन से ही क्रिकेट का खासा शौक था।
Credit: IANS
इस खेल के प्रति उनका जुनून इतना अधिक था कि वह कपड़े धुलने वाले लकड़ी को ही अपना बल्ला समझ खेलते थे।
Credit: IANS
उन्होंने इस बारे में कुछ समय पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'दि कपिल शर्मा शो' में भी बताया था।
Credit: IANS
बकौल कोहली, "मुझे तब सोटा पसंद आ गया और मैं उसी से क्रिकेट खेला करता था।"
Credit: IANS
विराट ने आगे बताया था- मुझे इसके बाद छोटा बल्ला लाकर दे दिया गया था और मैं फिर उससे क्रिकेट खेलने लगा था।
Credit: IANS
पूर्व भारतीय कप्तान के अनुसार, "मैंने आगे पिता से कहा था कि मुझे इंट्रेस्ट है, जिसके बाद मुझे क्रिकेट अकैडमी ज्वॉइन करा दी गई थी।"
Credit: IANS
कोहली आज भी क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर) को अपना आइडल यानी आदर्श मानते हैं।
Credit: IANS
Thanks For Reading!
Find out More