Apr 23, 2023

मैच में जब रोमांटिक हुए विराट, फ्लाइंग किस से अनुष्का तक पहुंचाया प्यार

अभिषेक गुप्ता

IPL 2023 में 23 अप्रैल, 2023 को RCB vs RR का मैच हुआ।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

क्रिकेटर विराट कोहली इस मुकाबले में बैंगलोर टीम के कैप्टन रहे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बैटिंग के मोर्चे पर इस मैच में वह कुछ खास कमाल न दिखा सके।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, मैदान में उनकी एक अदा जरूर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह था- फ्लाइंग किस, जो कि उन्होंने मैदान से पत्नी अनुष्का शर्मा (स्टैंड्स में) को दिया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

विराट ने जब मैदान से पत्नी के लिए प्यार लुटाया तब रिएक्शन देखने लायक था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उनकी एक्ट्रेस बीवी इस कोहली का यह अंदाज देख "ब्लश" करने लगी थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

स्टैंड्स में वह अपनी मुस्कान को उस समय कंट्रोल नहीं कर सकी थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कोहली ने यह फ्लाइंग किस एक कैच लपकने के बाद उन्हें दिया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

विराट के इस फ्लाइंग किस के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सचिन तेंदुलकर को आउट कर 'हाथ फैला' क्यों भागते थे अख्तर?

ऐसी और स्टोरीज देखें