Apr 23, 2023

​कोहली के लिए ग्रीन जर्सी अनलकी! दूसरी बार बने 'गोल्डन डक'

Medha Chawla

​विराट कोहली को 23 अप्रैल 2023 को फिर RCB की कप्तानी मिली।

Credit: AP

टीम ने एक रात पहले उन्हें बताया कि वह कुछ और गेम्स में कैप्टन रह सकते हैं।

Credit: AP

वैसे, 1450 दिन बाद चिन्नस्वामी स्टेडियम में वह कप्तान के नाते पहुंचे।

Credit: AP

कोहली ने इससे पहले चार मई 2019 को इस मैदान में कैंप्टेंसी संभाली थी।

Credit: AP

हालांकि, वह इस मैच में गोल्डन डक बने और ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें आउट किया।

Credit: AP

2022 में भी ग्रीन जर्सी में वह गोल्डन डक बने थे। जगदीश सुचित ने तब विकेट लिया था।

Credit: AP

बल्लेबाज जब पहली बॉल पर आउट होता है, उसे गोल्डन डक कहते हैं।

Credit: AP

RR के ट्रेंट बोल्ट ने कोहली के रूप में IPL का अपना 101वां विकेट लिया।

Credit: AP

​ऐसे में RCB की हरी जर्सी में विराट का रिकॉर्ड फिलहाल कुछ खास नहीं रहा है।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बैंगलोर में आया था यूनिवर्स बॉस का तूफान

ऐसी और स्टोरीज देखें