May 13, 2023
कांप गई मुंबई इंडियंस, ये करिश्मा याद रहेगा राशिद
शिवम अवस्थी
IPL मैच में गुजरात के खिलाफ मुंबई के सूर्यकुमार ने शतक जड़ा और 219 रन का लक्ष्य दिया।
Credit: AP
लेकिन मुंबई की इस पारी के बीच अफगानी धुरंधर राशिद खान की फिरकी का जादू भी दिखा।
Credit: AP
बेशक सूर्यकुमार यादव ने तेज गेंदबाजों की धुनाई की लेकिन राशिद अलग रंग में थे।
Credit: AP
राशिद खान ने 4 ओवर में सिर्फ 30 रन देते हुए 4 विकेट झटके।
Credit: AP
उन्होंने इशान किशन, रोहित शर्मा, नेहाल वढेरा और टिम डेविड जैसे धुरंधरों को आउट किया।
Credit: AP
लेकिन राशिद का कहर सिर्फ गेंदबाजी तक सीमित नहीं रहा। पिक्चर अभी बाकी थी।
Credit: AP
219 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के 8 धुरंधर 103 रन पर ढेर हो गए थे।
Credit: AP
तभी आठवें नंबर पर राशिद खान का बल्ला गरज उठा और ऐसा गरजा कि मुंबई की टीम सहम गई।
Credit: AP
राशिद खान ने 32 गेंदों में नाबाद 79 रनों की पारी खेल डाली। इसमें 10 छक्के, 3 चौके लगाए।
Credit: AP
राशिद अपनी टीम को 191 रन तक ही पहुंचा सके, लेकिन उनका ये करिश्मा याद रखा जाएगा।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ऐसे बना SKY का पहला शतक, इस बॉलर की जमकर धुनाई
ऐसी और स्टोरीज देखें