May 14, 2023

MI पर तब छाया था हार का साया, मालकिन अंबानी करने लगीं थीं मंत्र जाप

अभिषेक गुप्ता

नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी हैं।

Credit: IANS

वह इसके अलावा बिजनेसवुमेन भी हैं और उनकी शिक्षा-खेल में भी खासा दिलचस्पी है।

Credit: IANS

यही वजह है कि वह आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस से जुड़ा सारा काम देखती हैं।

Credit: IANS

मुंबई टीम की मालकिन नीता सामान्यतः टीम के मैच के दौरान मैदान में रहती हैं।

Credit: IANS

वह इस दौरान न सिर्फ गेम बारीक नजर से देखती हैं बल्कि टीम को भी मोटिवेट करती हैं।

Credit: IANS

ऐसा ही एक किस्सा है, जब वह मुंबई के मुकाबले के दौरान मैदान में मंत्र जाप करने लगी थीं।

Credit: IANS

यह पूरा वाकया साल 2019 के आईपीएल फाइनल के दौरान का है।

Credit: IANS

टीम पर जब हार के बादल छा रहे थे, तब नीता स्टैंड्स में प्रार्थना कर रही थीं।

Credit: IANS

दरअसल, लसिथ मलिंगा ने तब 16वें ओवर के आसपास करीब 20 रन लुटा दिए थे।

Credit: IANS

नीता इस दौरान आंखें बंद कर स्टैंड्स में भगवान को याद करने लगी थीं।

Credit: IANS

शायद तब उनकी दुआ भी थी, जो काम आई थी और मुंबई ने विनर का खिताब जीता था।

Credit: IANS

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​​जब सामने थे विरोधी कप्तान धोनी और मुस्कुरा रहे थे नीता-आकाश अंबानी

ऐसी और स्टोरीज देखें