Mar 23, 2023

आईपीएल: ये खिलाड़ी अपने नाम कर चुके हैं ऑरेंज कैप

Navin Chauhan

2008: शॉन मार्श( किंग्स इलेवन पंजाब)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श आईपीएल इतिहास के पहले ऑरेंज कैप विजेता खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए 11 मैच में 68.44 के औसत से 616 रन बनाए थे।

Credit: BCCI/IPL

IPL Orange Cap

2009: मैथ्यू हेडेन(चेन्नई सुपर किंग्स)

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रहे मैथ्यू हेडेन ने साल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए कब्जा किया था। उन्होंने 16 मैच की 12 पारियों में 52 के औसत से 572 रन बनाए थे।

Credit: BCCI/IPL

​2010: सचिन तेंदुलकर(मुंबई इंडियन्स)

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल 2009 में सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था। उन्होंने 15 मैच की 15 पारियों में 47.53 के औसत से 618 रन बनाए थे। वो ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने थे।

Credit: BCCI/IPL

2011: क्रिस गेल( रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर)

यूनिवर्स बॉस के नाम से विख्यात क्रिस गेल ने साल 2011 में ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। सीजम में खेले 12 मैच की 12 पारियों में उन्होंने 67.55 के औसत से 608 रन बनाए थे।

Credit: BCCI/IPL

2012: क्रिस गेल(रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर)

क्रिस गेल ने साल 2011 के बाद साल 2012 में भी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 15 मैच की 14 पारियों में 733 रन जड़े थे। और लगातार दो बार ऑरेंज कैप जीतने वाली खिलाड़ी बनने की उपलब्धि हासिल की थी।

Credit: BCCI/IPL

​2013: माइकल हसी(चेन्नई सुपर किंग्स)

मिस्टर क्रिकेट के नाम से विख्यात ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल हसी ने आईपीएल के छठे सीजन में ऑरैंज कैप अपने नाम की थी। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 17 मैच की 17 पारियों में 733 रन बनाए थे।

Credit: BCCI/IPL

2014: रॉबिन उथप्पा(कोलकाता नाइट राइडर्स)

भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने साल 2014 में केकेआर की ओर से खेलते हुए 16 मैच की 16 पारियों में 44 के औसत से 660 रन बनाए थे और ऑरैंज कैप जीतने वाले सचिन के बाद दूसरे भारतीय बने थे।

Credit: BCCI/IPL

​2015: डेविड वॉर्नर( सनराइजर्स हैदराबाद)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल-8 में अपने बल्ले से धमाल मचाया और 14 मैच की 14 परियों में 58.27 के औसत से 641 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था। वो ऑरेंज कैप जीतने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने थे।

Credit: BCCI/IPL

​2016: विराट कोहली( रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर)

साल 2016 में फैन्स के बल्लेबाजी का विराट शो देखने को मिला था। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 16 मैच की 16 पारियों में धमाल मचाते हुए 81. 08 के औसत से रिकॉर्ड 973 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। वो ऑरैंज कैप जीतने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे।

Credit: BCCI/IPL

2017: डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए दिखाया और 14 मैच की 14 पारियों में 58.27 के औसत से 641 रन जड़ दिए। वॉर्नर इसके साथ ही दो बार ऑरैंज कैप पर कब्जा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए।

Credit: BCCI/IPL

2018: केन विलियमसन( सनराइजर्स हैदराबाद)

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन ने साल 2018 में आईपीएल में अपने बल्ले का जादू दिखाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया। विलियमसन ने 17 मैच में 52.50 के औसत से 735 रन बनाए थे। वो ये खिताब जीतने वाले पहले कीवी बल्लेबाज थे।

Credit: BCCI/IPL

2019: डेविड वॉर्नर( सनराइजर्स हैदराबाद)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर आईपीएल में अपने बल्ले से धमाल मचाया और 12 मैच की 12 पारियों में 692 रन बनाकर ऑरैंज कैप पर रिकॉर्ड तीसरी बार कब्जा कर लिया। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे।

Credit: BCCI/IPL

2020: केएल राहुल( पंजाब किंग्स)

साल 2020 में कोरोना के कहर के बीच केएल राहुल का बल्ला आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए खूब चला। उन्होंने 14 मैच की 14 पारियों में 55.83 के औसत से 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की।

Credit: BCCI/IPL

​2021: रुतुराज गायकवाड़(चेन्नई सुपर किंग्स)

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में अपने बल्ले का जादू दिखाते हुए 16 मैच की 16 पारियों में 635 रन जड़ दिए और ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया। वो चेन्नई के लिए ऑरैंज कैप जीतने वाले कुल तीसरे और पहले भारतीय बने थे।

Credit: BCCI/IPL

​2022: जोस बटलर( राजस्थान रॉयल्स)

इंग्लैंड के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जोस बटलर पिछले आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 17 मैच की 17 पारियों में 57.53 के औसत से 863 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप पर कब्जा करने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर बने थे।

Credit: BCCI/IPL

Thanks For Reading!

Next: आईपीएल: इन खिलाड़ियों के सिर पर सज चुकी है पर्पल कैप