Apr 28, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा गुरुवार को राजस्थान के खिलाफ 300 टी20 मैच खेलने वाले आठवें भारतीय बने।
Credit: IPL/BCCI
जडेजा ने साल 2007 में सौराष्ट्र की ओर से महाराष्ट्र के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में अपना पहला टी20 मैच खेला था।
Credit: IPL/BCCI
जडेजा को 300 टी20 मैच का आंकड़ा छूने में 16 साल का वक्त लगा। इस दौरान वो टीम इंडिया, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सौराष्ट्र के लिए टी20 क्रिकेट खेले और टी20 मैचों का तिहरा शतक जड़ने वाले आठवें भारतीय बने हैं।
Credit: IPL/BCCI
सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का भारतीय रिकॉर्ड टीम इंडिया और मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। रोहित ने अबतक कुल 414 टी20 मैच करियर में खेले हैं।
Credit: IPL/BCCI
रोहित के बाद सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों में दूसरे पायदान पर दिनेश कार्तिक हैं। दिनेश कार्तिक ने अबतक कुल 381 टी20 खेले हैं। वो टीम इंडिया के पहले टी20 मैच के हिस्सा रहे थे।
Credit: IPL/BCCI
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का नाम तीसरे पायदान पर है। उन्होंने अबतक कुल 369 मैच खेले हैं।
Credit: IPL/BCCI
आरसीबी की ओर से आईपीएल में खेलने वाले विराट कोहली का नाम भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे पायदान पर है। उन्होंने अबतक कुल 368 मैच खेले हैं।
Credit: IPL/BCCI
मिस्टर आईपीएल के नाम से विख्यात टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी सुरेश रैना भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वालों में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने करियर में कुल 336 टी20 मैच खेले।
Credit: IPL/BCCI
आईपीएल में पंजाब किंग्स के मौजूदा कप्तान शिखर धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर्स की सूची में छठे स्थान पर हैं। उन्होंने करियर में अबतक कुल 322 टी20 मैच खेले हैं।
Credit: IPL/BCCI
भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में शुमार रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में अबतक कुल 304 मैच खेले हैं। उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए टी20 मैचों का तिहरा शतक पूरा किया था और इस मुकाम पर पहुंचने वाले सातवें भारतीय बने थे।
Credit: IPL/BCCI
Thanks For Reading!
Find out More