Apr 22, 2023

हार्दिक पंड्या से कम नहीं है भाई का स्वैग, देखकर हो जाएंगे फैन

अभिषेक गुप्ता

क्रुणाल पंड्या क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के बड़े भाई हैं।

Credit: AP

हार्दिक उम्र में उनसे लगभग दो साल साल छोटे हैं।

Credit: AP

बड़े होने के बाद भी उनका भाई से स्वैग कम नहीं है।

Credit: AP

क्रुणाल भी फुल स्टाइल और टशन में नजर आते हैं।

Credit: AP

22 अप्रैल 2023 को मैच में वह काफी कूल नजर आए।

Credit: AP

उन्होंने इस दौरान सिर पर काले रंग का बंदाना बांधा था।

Credit: AP

धूप से बचने के लिए उन्होंने स्टाइलिश गॉगल्स भी लगा रखे थे।

Credit: AP

चश्मे का फ्रेम जहां नारंगी रंग का था। वहीं, ग्लास नीले थे।

Credit: AP

यही नहीं, क्रुणाल मोटी सिल्वर कलर की चेन भी गले में पहने थे।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्रिकेटरों का ईद सेलिब्रेशन

ऐसी और स्टोरीज देखें