May 8, 2023

जानिए कोहली को क्यों कहते हैं चीकू

शेखर झा

विराट कोहली का निकनेम चीकू है।

Credit: IPL/BCCI

भारतीय टीम के हर सदस्य कोहली को चीकू के नाम से बुलाते हैं।

Credit: IPL/BCCI

दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के दौरान कोहली को उनके कोच ने चीकू नाम दिया था।

Credit: IPL/BCCI

कोहली ने बताया कि मैं रणजी ट्रॉफी में दिल्ली टीम से खेल रहा था। उस समय मैं गोलमटोल था।

Credit: IPL/BCCI

उस दौरान मेरे गाल भरे हुए थे और बाल झड़ने के कारण बालों को छोटा करा लिया था।

Credit: IPL/BCCI

इसके चलते मेरे कान बड़े-बड़े दिखने लगे थे।

Credit: IPL/BCCI

कोहली ने चंपक कॉमिक का उल्लेख करते हुए कहा कि उसका कैरेक्टर चीकू काफी फेमस था।

Credit: IPL/BCCI

चीकू नाम को फेमस करने में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का बड़ा हाथ है।

Credit: IPL/BCCI

मैच के दौरान धोनी स्टंप के पीछे से कोहली को चीकू नाम से बुलाते थे।

Credit: IPL/BCCI

इसके बाद से ही कोहली का निकनेम चीकू काफी लोकप्रिय हो गया।

Credit: IPL/BCCI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Naughty कोहली से लीजेंड क्रिकेटर विराट बनने की कहानी

ऐसी और स्टोरीज देखें