May 7, 2023

टीम जर्सी में भी हीरो से कम नहीं लगते हार्दिक, ऐसा है स्टाइल स्टेटमेंट

अभिषेक गुप्ता

हार्दिक पंड्या IPL 2023 में Gujarat Titans के कैप्टन हैं।

Credit: Twitter

उनकी गिनती दुनिया भर के टॉप स्टाइलिश क्रिकेटर्स में की जा सकती है।

Credit: Twitter

कैजुअल ही नहीं बल्कि अपने अंदाज के चलते टीम जर्सी में भी वह 'हीरो' से कम नहीं लगते।

Credit: Twitter

मैदान के अंदर अक्सर वह कुछ खास एसेसरीज के साथ नजर आते हैं।

Credit: Twitter

हार्दिक के बदन पर कई टैटू हैं, जो कि गर्दन, हाथों और अन्य जगह बने हैं।

Credit: AP

कान में अक्सर वह डायमंड के चमचमाते चौकोर स्टड्स (इयरिंग्स) पहनते हैं।

Credit: AP

गले में सिल्वर कलर की चेन के साथ पांडा वाला पेंडेंट भी पहनते हैं।

Credit: AP

उन्हें इसके अलावा महंगी और लग्जरी घड़ियों का भी खासा शौक है।

Credit: AP

आंखों पर कूल ग्लासेज़ और चेहरे पर उनकी टिपटॉप ट्रिम दाढ़ी उन्हें मस्त लुक देती है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विराट कोहली IPL में इस मामले में हैं फेल​

ऐसी और स्टोरीज देखें